ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोहराबुद्दीन फेक एनकाउंटरः बॉम्बे HC  ने भी वंजारा को बरी किया

निचली अदालत के फैसले पर HC की मुहर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के चर्चित सोहराबुद्दीन शेख फेक एनकाउंटर केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने डीजी वंजारा समेत गुजरात और राजस्थान के सीनियर पुलिस अधिकारियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर मुहर लगाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2005-06 में गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी और सहयोगी को एनकाउंटर में मार दिया गया था. इस मुठभेड़ पर फर्जी होने के आरोप लगे थे और इस मामले में गुजरात के डीआईजी डीजी वंजारा, आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन और राजकुमार पांडियान पर शामिल होने का शक था.

निचली अदालत के फैसले पर HC की मुहर

इस मामले में एक निचली अदालत ने आरोपियों को आरोपमुक्त कर दिया था. इस फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. जस्टिस एएम बदर की पीठ ने इस मामले में सुनवाई कर 16 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए निचली अदालत के फैसले को बरकार रखा और रिहाई के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया. अब इस फैसले के बाद सभी अधिकारियों की रिहाई पर मुहर लग गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×