भोपाल में एनकाउंटर में मारे गए सिमी के संदिग्ध आतंकियों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इसे लेकर कई राजनीतिक दलों ने सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के साथ 'आप' नेता अलका लांबा और AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी ने भी इस पूरे मामले पर सवाल उठाए हैं.
दिग्विजय ने कहा- प्लानिंग के तहत भगाया
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूरे एनकाउंटर पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें शक है कि किसी योजना के तहत आतंकियों की भागने में मदद की गई है. कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी उठाया कि क्या कारण है कि जेल से सिमी से संबंधित कैदी ही भागते हैं?
चूंकि अब सभी आतंकी मारे जा चुके हैं, इसलिए हमें कोई और जानकारी नहीं मिल सकती, इसलिए अब इस बात की ज्यूडिशियल इन्क्वायरी होनी चाहिए कि आखिर वे आतंकी भागने में कामयाब कैसे हुए?कमलनाथ, कांग्रेस नेता
ओवैसी ने उठाया तथ्यों पर सवाल
इस कड़ी में AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि डेड बॉडी देखकर पता चलता है कि जेल से भागे कैदियों ने जूते, घड़ी, और बेल्ट जैसी चीजें पहनी हुई हैं. जब किसी आरोपी का ट्रायल होता है, तो उसे जेल में यह सब पहनने की इजाजत नहीं दी जाती है, ये दोनों ही बातें चौंकाने वाली हैं.
सेंट्रल जेल से सिक्योरिटी गार्ड को मारकर 8 लोग फरार हो जाते हैं, फिर 10 घंटों बाद 10 किमी के अंदर इनका एनकाउंटर हो जाता है. जिस तरह ये लोग भागे हैं, उसकी जांच होनी चाहिए. मध्य प्रदेश सरकार को खुद जाकर सुप्रीम कोर्ट से जांच के लिए कहना चाहिए.असदुद्दीन ओवैसी, सांसद
यहां पढ़ें पूरी खबर: जेल से भागे SIMI के 8 आतंकी ढेर, MP पुलिस ने किया एनकाउंटर
राज्य के गृहमंत्री ने दी सफाई
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि जब इस तरह का एनकाउंटर होता है, तो पुलिस के पास कोई और चारा नहीं रह जाता. यह एमपी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.
सवाल और भी हैं
- एनकाउंटर में मारे गए संदिग्ध आतंकियों को किसने जेल में धारदार हथियार मुहैया कराए?
- उन्हें कपड़े की सीढ़ी बनाने के लिए पर्याप्त चादर कहां से मिली, जिसकी मदद से वे जेल से भागने में कामयाब रहे. क्या सभी कैदियों को यह चादर दी जाती है?
- मारे गए 8 लोगों की डेडबॉडी, सभी ने 'अच्छे खासे' कपड़े पहने हैं, न कि जेल के कपड़े. ऐसा क्यों है? वे सभी अंडर ट्रायल थे, तो उन्हें क्यों जेल के कपड़े नहीं दिए गए थे? अगर वे जेल के कपड़े पहन रहे थे, तो उन्हें नॉर्मल कपड़े कहां से मिले? किसने इसमें उनकी मदद की?
- भागे हुए संदिग्ध आतंकियों को हथियार कहां से मिले... 8 कट्टे? क्या उनके पास हथियार थे? अगर उनके पास थे तो कहां से मिले उन्हें ये हथियार?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)