ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि, हजारों लोग जुटे

Sonali Phogat funeral: अंतिम यात्रा में सोनाली फोगाट के पार्थिव शरीर पर बीजेपी का झंड़ा रखा गया था.

Published
न्यूज
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टॉर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Funeral) आज अंतिम संस्कार के साथ पंचत्तव में विलीन हो गईं. उनका अंतिम संस्कार हिसार के ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में किया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची.

सोनाली की मौत 22 अगस्त को हुई थी, हालांकि उनकी मौत का अभी स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी उनके शरीर पर चोट के कई निशान मिलने की बात कही गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चचेरे भाई के साथ बेटी ने मुखाग्नि दी

सोनाली फोगाट की अंतिम विदाई में उनकी बेटी यशोधरा ने भी कंधा दिया. मुखाग्नी देने में बेटी और चचेरे भाई दोनों मौजूद रहे. माता-पिता और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुख्य मार्ग के बजाय फार्म हाउस से पीछे ढाणी के रास्ते से शव को शमशान घाट ले जाया गया. शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे उनका शव ढंढूर स्थित उनके फार्म हाउस पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. जैसे ही उनका शव फार्म हाउस पहुंचा, वहां मौजूद परिजन बिलखने लगे.

अंतिम यात्रा में सोनाली फोगाट के पार्थिव शरीर पर बीजेपी का झंड़ा रखा गया था.
0

कुलदीप बिश्नोई भी मौजूद रहे

फतेहाबाद जिले की रतिया विधानसभा के विधायक लक्ष्मण नापा भी पहुंचे थे. कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई भी सोनाली को श्रद्धांजलि देने के लिए शमशान घाट पहुंचे थे. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग यहां पहुंचे और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. सोनाली के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने सोनाली अमर रहे और सोनाली के कातिलों को फांसी हो के नारे भी लगाए. सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, हालांकि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

इनपुट- नरेश मजोका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें