ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से, शव आने में हो सकती है और देर

जबतक मजिस्ट्रेट की तरफ से क्लियरेंस नहीं मिल जाता, शव को भारतीय अधिकारियों को नहीं सौंपा जा सकेगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई
  • उनके खून में अल्कोहल के अंश मिले हैं
  • इस मामले में दुबई पुलिस की जांच जारी है
  • बोनी कपूर का बयान लिया जा सकता है
  • श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाए जाने में हो सकती है और देर
जबतक मजिस्ट्रेट की तरफ से क्लियरेंस नहीं मिल जाता, शव को भारतीय अधिकारियों को नहीं सौंपा जा सकेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाने में अभी और देर हो सकती है. उनकी मौत बाथ टब में डूबने से हुई थी. श्रीदेवी के खून में अल्कोहल के अंश भी मिले. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है. हादसे से जुड़े हालात तक पहुंचने के लिए जांच की जा रही है क्योंकि फोरेंसिक रिपोर्ट में तो सिर्फ उनके डूबकर मरने की बात कही गई है.

इस केस को दुबई पुलिस ने सरकारी वकील (लोक अभियोजक) को सौंप दिया है. ऐसे में जबतक मजिस्ट्रेट की तरफ से क्लियरेंस नहीं मिल जाता, शव को भारतीय अधिकारियों को नहीं सौंपा जा सकेगा.

जबतक मजिस्ट्रेट की तरफ से क्लियरेंस नहीं मिल जाता, शव को भारतीय अधिकारियों को नहीं सौंपा जा सकेगा.
श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
(फोटो: ANI)

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का शनिवार रात निधन हो गया था. कार्डिएक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हुई. दुबई के खलीज टाइम्स ने श्रीदेवी की मौत से पहले के लम्हों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट छापी है. रिपोर्ट में लिखा है कि बोनी कपूर शनिवार की शाम अपनी पत्नी श्रीदेवी को सरप्राइज डिनर के लिए ले जाने वाले थे. लेकिन जब वह श्रीदेवी के कमरे में पहुंचे तो वह वॉशरूम में गिरी हुईं मिलीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार की उस शाम क्या हुआ?

श्रीदेवी अपने परिवार के साथ भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने दुबई पहुंची थी. शादी के बाद बोनी कपूर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुंबई लौट गए. जबकि श्रीदेवी वहीं रुक गईं.

इसके बाद बोनी कपूर अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए शनिवार शाम मुंबई से वापस दुबई पहुंचे. श्री देवी दुबई के जुमैरा अमीरात टावर होटल में ठहरी हुई थीं. बोनी कपूर अपनी पत्नी को सरप्राइज डिनर पर ले जाना चाहते थे. इसी वजह से वह दोबारा दुबई पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद उन्हें दुबई के राशिद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया है कि श्रीदेवी के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्डियक अरेस्ट के बाद श्रीदेवी वॉशरूम में बाथटब में गिर गई थीं. उनके खून में अल्कोहल के अंश पाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोनी कपूर ने शनिवार शाम करीब 15 मिनट तक बातचीत की और उन्हें डिनर पर चलने को कहा.

इस बातचीत के बाद श्रीदेवी वॉशरूम चली गईं. काफी देर तक जब श्रीदेवी बाहर नहीं आईं, तो बोनी कपूर ने उन्हें आवाज दी, जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला. अंदर जाकर देखने पर श्रीदेवी पानी से भरे हुए बाथटब में गिरी हुईं मिलीं.

बोनी कपूर ने उन्हें होश में लाने की काफी कोशिश की. लेकिन जब वह सफल नहीं हुए तो उन्होंने अपने एक दोस्त को फोन किया. रिपोर्ट के मुताबिक, बोनी कपूर ने शनिवार शाम करीब 9 बजे पुलिस को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें - ये है श्रीदेवी की आखिरी फिल्म, शाहरुख के साथ आएंगी नजर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×