- SSC परीक्षा के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन छठे दिन भी जारी
- SSC ने कथित पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की
कर्मचारी चयन आयोग ने SSC क्वेश्चन पेपर कथित तौर पर लीक होने के मामले की CBI जांच की सिफारिश करने का फैसला लिया है. SSC प्रमुख असीम खुराना ने एक बयान में कहा कि कथित पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और एक ज्ञापन सौंपा. उनके साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी थे. उन्होंने 17 से लेकर 22 फरवरी तक आयोजित हूई परीक्षा में प्रश्नपत्रों के लीक होने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
बयान में कहा गया है कि आयोग ने 21 फरवरी को हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र-1 के प्रश्न लीक होने से जुड़े आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से करने पर सहमति जताई है. इससे पहले तिवारी ने प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. वहीं समाजसेवी अन्ना हजारे भी प्रदर्शन स्थल पहुंच कर छात्रों को अपना समर्थन दिया.
क्विंट ने विरोध कर रहे छात्रों से की बात
मिल रहा है राजनीतिक समर्थन
SSC परीक्षा में कथित धांधली को लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे छात्र पिछले छह दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों को सोशल मीडिया के बाद अब नेताओं का भी समर्थन मिलने लगा है. कांग्रेस नेता शशि थरूर, दिल्ली के सीएम केजरीवाल, बीजेपी के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी छात्रों का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें- ‘SSC पेपर लीक की CBI जांच हो’ पांचवें दिन भी हजारों छात्र सड़क पर
गृहमंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिया
रविवार को गृहमंत्री से मिलने के बाद बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, “हमने छात्रों के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें इस बारे में अवगत कराया. उन्होंने युवाओं की परेशान सुनी और कार्रवाई का भरोसा दिया है.”
क्या है मामला?
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC का टियर 2 एग्जाम फरवरी में हुआ था. छात्रों का आरोप है कि एग्जाम के क्वेश्चन पेपर और आंसरशीट पहले ही लीक हो गई थी. छात्रों का कहना है कि ऐसे पेपर लीक की सबसे बड़ी वजह है स्टाफ सेलेक्शन कमिशन में भ्रष्टाचार. अब छात्रों का कहना है कि सीबीआई जांच करके आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- SSC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी, केजरीवाल ने किया समर्थन
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)