पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर 18 अगस्त को शपथ लेने जा रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इस कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी में जुटे हैं, पाकिस्तान हाई कमीशन पहुंचकर सिद्धू ने जरूरी कार्यवाही पूरी कर ली है. ऐसे में मंगलवार को बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सिद्धू को जमकर लताड़ लगाई. स्वामी का कहना है कि सिद्धू को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए, क्योंकि इसके बाद लोग उन्हें 'गद्दार' समझेंगे.
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा,
मुझे नहीं लगता वो स्थिर दिमाग के हैं. थोड़ा भी संतुलन दिमाग में है तो पाक नहीं जाएंगे. ये उनके राजनीतिक करियर में बड़ा नुकसान होगा. इसको लोग गद्दारी समझेंगे, कोई माफ न हीं करेगा.
गावस्कर ने पाकिस्तान जाने से किया है इनकार
नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा इमरान खान ने सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी न्योता भेजा है, गावस्कर काम का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया तो वहीं कपिल देव का अभी कोई बयान नहीं आया है.
इससे पहले जब नवजोत सिंह सिद्धू को इमरान की पार्टी की तरफ से फोन आया था तो उन्होंने कहा था कि, “मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात है. मैं उनके निमंत्रण को स्वीकार करता हूं. खान साहब अच्छे और भरोसेमंद शख्स हैं.”
ये साल 2008 के बाद से पाकिस्तान में लगातार तीसरी लोकतांत्रिक सरकार होगी. सैन्य तानाशाह मुशर्रफ ने 1999 के तख्तापलट के बाद 2001 से 2008 तक राष्ट्रपति रहने के बाद आम चुनावों की घोषणा की थी. पीपीपी ने 2008 में सरकार बनाई और उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2013 में पीएमएल-एन सरकार का नेतृत्व किया. और अब पाकिस्तान की लोकतांत्रिक सरकार के प्रधानमंत्री होंगे इमरान खान.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)