ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुधीर चौधरी को UAE की प्रिसेंज ने कहा 'आतंकवादी',अबू धाबी के कार्यक्रम से हटाया

Sudhir Chaudhary इस प्रोग्राम में बतौर स्पीकर शामिल होने वाले थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जी न्यूज के पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) को अबू धाबी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा. वो इस प्रोग्राम में बतौर स्पीकर शामिल होने वाले थे, लेकिन UAE की प्रिंसेज हेंड बिंत-ए- फैसल अल कासिम ने सुधीर के कार्यक्रम में शामिल होने पर ऐतराज जताया था और उन्हें आतंकवादी तक कहा था, जिसके बाद आयोजकों को ये फैसला लेना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कल्पना कीजिए कि यह एंकर सुबह और रात में मुसलमानों का अपमान करता है, और उन्हें उस देश में बोलने, सम्मान करने और सम्मान करने के लिए एक पार्टी में आमंत्रित किया जाता है जिसमें वह अपमान और बदनाम कर रहा है?

कासिम ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) अबू धाबी के सदस्यों द्वारा ट्विटर पर एक पत्र साझा किया, और एक ट्वीट में कहा, "सुधीर चौधरी अबू धाबी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स में वक्ताओं के पैनल से बाहर हो गए."

उनपर फर्जी खबरें, इस्लामोफोबिया और सांप्रदायिक नफरत, डॉक्टरिंग ट्रिप आदि बनाने और फैलाने का आरोप लगाया गया है. क्या हमें, एक गैर-पेशेवर पत्रकार को एक मंच और दर्शकों को आमंत्रित करना चाहिए और इस तरह हमारी गरिमा और सम्मान को कम करना चाहिए ?"

प्रिसेंज ने ट्वीट कर लिखा, “सुधीर चौधरी अपने इस्लामोफोबिक शो के लिए जाने जाते हैं और भारत के 200 मिलियन मुसलमानों को निशाना बनाते हैं, उसके कई प्राइम टाइम शो ने देश भर में मुसलमानों के खिलाफ होने वाली हिंसा में सीधे तौर पर योगदान दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×