सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने शशि थरूर को आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ केस चलाने का आदेश दिया है. थरूर पर अपनी पत्नी सुनंदा को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है. उन्हें 7 जुलाई को कोर्ट में पेशी के लिए कहा गया है. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में थरूर को आरोपी बनाने की दलील दी थी.
शशि थरूर ने बयान जारी कर कहा है कि इन आरोपों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे और साथ ही उम्मीद जताई है कि अंत में सच्चाई की ही जीत होगी. उन्होंने ये भी कहा कि उनके खिलाफ आरोप निरर्थक, निराधार, छवि खराब करने वाले और बदला लेने वाले अभियान का हिस्सा है.
दिल्ली पुलिस ने 14 मई को शशि थरूर को आत्महत्या के लिए उकसाने और पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार करने के लिए आईपीसी की धारा 306 और 498ए के तहत आरोपी बनाया है. इसके तहत 10 वर्ष की अधिकतम सजा का प्रावधान है.
शशि थरूर के वकील विकास पाहवा ने कहा है कि कोई अपराध नहीं किया गया है और सरकारी वकील के आरोप और दलीलें गलत हैं और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के उलट हैं. पाहवा ने कहा कि चार्जशीट की कॉपी हम देख रहे हैं, इससे निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे.
‘सुनंदा ने मरने की इच्छा जताई थी’
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुनंदा पुष्कर ने अपने पति शशि थरूर को एक ईमेल में मरने की इच्छा जताई थी. सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट में कहा है थरूर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.
सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि सुनंदा पुष्कर तनाव में थीं और उन्होंने 8 जनवरी, 2014 को थरूर को एक ईमेल लिखा था, जिसमें उन्होंने मरने की इच्छा जाहिर की थी.
सरकारी वकील श्रीवास्तव ने 28 मई को हुई सुनवाई में पुष्कर के थरूर को भेजे गए ईमेल की लाइन पढ़ी, जिसमें लिखा था "मैं जीना नहीं चाहती हूं. मैं बस मरना चाहती हूं." उन्होंने अदालत को बताया था कि पुष्कर की मौत जहर से हुई थी.
जनवरी 2014 में हुई थी मौत
दक्षिण दिल्ली के लीला होटल में 17 जनवरी 2014 को सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थी. इससे कुछ दिन पहले पुष्कर ने अपने पति शशि थरूर पर पाकिस्तान की एक पत्रकार के साथ प्रेम संबंध का आरोप लगाया था.
सुनंदा-थरूर की प्रेम कहानी
कांग्रेस नेता शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर की प्रेम कहानी 2009-10 के दिनों में काफी सुर्खियों में थी. इन दोनों की शादी 2010 में हुई थी. उस समय थरूर यूपीए सरकार में मंत्री हुआ करते थे. सुनंदा और थरूर दोनों की ये तीसरी शादी थी.
ये भी पढ़ें-सुनंदा पुष्कर केस:दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट,शशि थरूर आरोपी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)