हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट नियुक्ति के लिए 9 नाम सुझाए,मिल सकती है पहली महिला CJI

अगर सुझाव मान लिया जाता है तो CJI की रेस में तीन और जज जुड़ जाएंगे

Published
भारत
2 min read
कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट नियुक्ति के लिए 9 नाम सुझाए,मिल सकती है पहली महिला CJI
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

देश के चीफ जस्टिस एनवी रमना (NV Ramana) की अध्यक्षता में कॉलेजियम (Collegium) ने नौ जजों को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने का आधिकारिक सुझाव भेज दिया है. अगर सुझाव मान लिया जाता है तो चीफ जस्टिस की रेस में तीन और जज जुड़ जाएंगे. साथ ही भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस भी मिल सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस ने 18 अगस्त को बताया था कि कर्नाटक हाई कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना पहली महिला चीफ जस्टिस बन सकती हैं. CJI बनने की लाइन में दो नाम गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ और वरिष्ठ वकील पीएस नरसिम्हा का है.

इन तीन नामों के अलावा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एएस ओका, तेलंगाना हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस हिमा कोहली, सिक्किम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जेके माहेश्वरी, मद्रास हाई के जस्टिस एमएम सुंद्रेश, केरल हाई कोर्ट के जस्टिस सीटी रविकुमार और गुजरात हाई कोर्ट की जस्टिस बेला एम त्रिवेदी का सुझाव भेजा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉलेजियम का गतिरोध खत्म हुआ

नौ नामों के सुझाव के साथ ही कॉलेजियम में 22 महीनों से चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है. रोहिंग्टन नरीमन के रिटायर होते ही कॉलेजियम ने जजों की नियुक्ति के लिए आधिकारिक रूप से सुझाव भेज दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 2019 से कॉलेजियम के सदस्य रहे जस्टिस नरीमन नामों पर सहमति के लिए तब तक तैयार नहीं थे, जब तक हाई कोर्ट जजों की अखिल भारतीय वरिष्ठता सूची के दो सबसे वरिष्ठ जजों के नाम का सुझाव नहीं भेजा जाता.

ये दो सबसे वरिष्ठ जज हैं- कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ओका और त्रिपुरा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अकिल कुरैशी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश को कब मिलेगी महिला CJI?

CJI रमना के 26 अगस्त 2022 को रिटायर होने के बाद इस पद के लिए वरिष्ठता सूची में अगला नंबर जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्य कांत का है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 2027 में जस्टिस सूर्य कांत के बाद मौजूदा समय में गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ CJI का पद संभाल सकते हैं. उनका कार्यकाल सिर्फ सात महीने का होगा और सितंबर 2027 में खत्म हो जाएगा.

जस्टिस नाथ के रिटायर होने के बाद जस्टिस नागरत्ना पहली महिला CJI बन सकती हैं. हालांकि, उनका कार्यकाल बहुत छोटा होगा- सितंबर 2027 से अक्टूबर 2027 तक.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस रमना ने जताई थी नाराजगी

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने 18 अगस्त को उन मीडिया रिपोर्ट्स की कड़ी आलोचना की, जिसमें दावा किया गया था कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत में नियुक्ति के लिए नौ जजों की सिफारिशों की एक सूची को अंतिम रूप दिया है.

18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए जस्टिस नवीन सिन्हा के कार्यक्रम में बोलते हुए सीजेआई ने कहा कि "मीडिया के कुछ वर्गों में, जबकि प्रक्रिया अभी लंबित है, प्रस्ताव को औपचारिक रूप देने से पहले ही अटकलबाजी करना प्रतिकूल है".

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×