ADVERTISEMENTREMOVE AD

SC को मिलेंगे 4 नए जज,कोलेजियम ने केंद्र से की इन नामों की सिफारिश

कोलेजियम की बैठक में इन नामों पर बनी सहमति

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट को जल्द ही चार नये जज मिल सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सोमवार को एक बैठक हुई, जिसमें हाईकोर्ट के चार मुख्य न्यायधीशों को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने पर सहमति बनी. बैठक के बाद कोलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से करने का फैसला किया.

देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कोलेजियम, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठतम न्यायाधीश सदस्य के तौर पर शामिल होते हैं, ने बैठक कर न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता, अजय रस्तोगी, मुकेश आर. शाह और आर. सुभाष रेड्डी के नाम पर सहमति जताई.

अब प्रक्रिया के तहत इनका वारंट जारी किया जाएगा. फिर इन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के पास भेजी गई इन नामों की सिफारिश

जस्टिस हेमंत गुप्ता फिलहाल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं, जबकि जस्टिस अजय रस्तोगी अभी त्रिपुरा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं. इसी तरह, जस्टिस मुकेश आर. शाह अभी पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं जबकि जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं.

सरकार अगर कोलेजियम की सिफारिश मान लेती है तो सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस समेत न्यायाधीशों के कुल 31 स्वीकृत पद हैं. लेकिन अभी भी सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या कम है. इससे पहले अगस्त महीने में ही सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस विनीत सरण और जस्टिस के. एम. जोसेफ को नियुक्त किया गया था.

0

कोलेजियम की बैठक में इन नामों पर बनी सहमति

1. जस्टिस हेमंत गुप्ता- चीफ जस्टिस - मध्य प्रदेश हाई कोर्ट

  • हेमंत गुप्ता साल 2002 में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज बने
  • इससे पहले वह पंजाब के अतिरिक्त एडवोकेट जनरल थे
  • साल 2016 में उन्हें पटना हाई कोर्ट भेज दिया गया था
  • मार्च 2017 में वह मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने
  • इससे पहले वह पटना हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस थे

2. जस्टिस अजय रस्तोगी- चीफ जस्टिस- राजस्थान हाई कोर्ट

  • साल 2004 में राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने
  • इससे पहले वह राजस्थान हाईकोर्ट में ही कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे
  • इसी साल मार्च महीने में उन्हें त्रिपुरा हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया

3. मुकेश. आर. शाह- चीफ जस्टिस- पटना हाई कोर्ट

  • साल 2004 में न्यायाधीश बने
  • इससे पहले वह गुजरात हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे
  • इसी साल अगस्त महीने में उन्हें पटना हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया

4. जस्टिस सुभाष रेड्डी- चीफ जस्टिस - गुजरात हाई कोर्ट

  • जस्टिस सुभाष रेड्डी तेलंगाना के मेडक के रहने वाले हैं
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक वकील के रूप में की थी
  • साल 2002 में उन्हें हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया
  • साल 2016 तक हैदराबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश रहे
  • फिलहाल गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×