ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम्रपाली पर SC का सख्‍त रुख, UP से बिहार तक प्रॉपर्टी होगी सील

एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली के तीन डायरेक्टरों को पुलिस हिरासत में भेज दिया था

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट ग्रुप आम्रपाली के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. अदालत ने यूपी-बिहार में आम्रपाली की कुल 9 प्रॉपर्टी को सील करने का आदेश दिया है, जहां ग्रुप की 46 कंपनियों से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए हैं.

यूपी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली की 7 प्रॉपर्टी, जबकि बिहार के राजगीर और बक्सर में भी 2 प्रॉपर्टी सील करने का आदेश दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आम्रपाली की संपत्तियों को सील करने के बाद उनकी चाबियां अदालत के रजिस्ट्रार को सौंप दी जाएं. इसके साथ ही तीन डायरेक्टरों को 9 संपत्तियों के अलावा किसी भी जगह पर कोई दस्तावेज नहीं रखे जाने के बारे में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया गया.

आम्रपाली के 3 डायरेक्टर पुलिस हिरासत में

एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली के तीन डायरेक्टरों को पुलिस हिरासत में देते हुए उन्हें ग्रुप की 46 कंपनियों के सारे दस्तावेज फारेंसिक ऑडिटर को सौंपने का निर्देश दिया था. जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस उदय यू ललित की पीठ ने आम्रपाली ग्रुप के सारे दस्तावेज फॉरेंसिक ऑडिटर को नहीं सौंपे जाने पर कड़ी नाराजगी जताई थी.

कोर्ट ने कहा कि ये दस्तावेज सौंपे जाने तक वो पुलिस हिरासत में ही रहेंगे. पुलिस हिरासत में भेजे गए डायरेक्टरों के नाम अनिल शर्मा, शिव प्रिय और अजय कुमार हैं. पीठ ने ग्रुप के इस रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘आप कोर्ट के साथ लुका छिपी खेल रहे हैं. आप गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.''

सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप के मकान खरीदारों की याचिकाओं पर यह आदेश दिया था. आम्रपाली ग्रुप में मकान बुक कराने वाले ये खरीदार करीब 42,000 फ्लैट का कब्जा चाहते हैं. पीठ ने दिल्ली पुलिस को आम्रपाली ग्रुप के सारे दस्तावेज जब्त करने और उन्हें फॉरेंसिक ऑडिटर को सौंपने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- #MeToo:आलोकनाथ ने नरक जैसा माहौल कर दिया था, बोलीं संध्या और नवनीत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×