ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कोरोना संक्रमित, लक्षण कम

जस्टिस चंद्रचूड़ का एक स्टाफ मेंबर पाया गया था कोरोना पॉजिटिव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया गया है कि एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए. हालांकि जस्टिस चंद्रचूड़ में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं और वो इससे रिकवर हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के मौजूदा हालात पर कर रहे थे सुनवाई

बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ ही कोरोना मामलों की सुनवाई करने वाली बेंच का नेतृत्व कर रहे हैं. कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की. जिसके बाद ऑक्सीजन, दवाओं की कालाबाजारी और तमाम खामियों को लेकर केंद्र सरकार को भी फटकार लगाई गई. दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर भी जस्टिस चंद्रचूड़ ने केंद्र को आदेश जारी किया था.

सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार के ऑक्सीजन और बाकी चीजों को लेकर जवाब दाखिल करने के बाद सोमवार को सुनवाई करनी थी, लेकिन टेक्निकल ग्लिच के चलते ऐसा नहीं हो पाया. जिसके बाद गुरुवार तक के लिए सुनवाई को टाला गया था. लेकिन अब जस्टिस चंद्रचूड़ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार को होने वाली सुनवाई भी टल सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×