ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का होगा सीधा प्रसारण

महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये फैसला पारदर्शिता लाने के लिए और सावर्वजनिक हित में किया गया है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविल्कर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी याचिका पर फैसला सुनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिलहाल लाइव स्ट्रीमिंग की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट से शुरू होगी. बाद में बाकी अदालतों में इसे शुरू किया जाएगा. 
0

लाइव स्ट्रीमिंग से बढ़ेगी पारदर्शिता

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त को राष्ट्रीय महत्व के मामलों में अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रखा था. कोर्ट ने कहा कि अदालती कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग से पारदर्शिता बढ़ेगी और ये ओपन कोर्ट का सही सिद्धांत होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9 जुलाई को अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल के साथ इस मामले की सुनवाई कर रही बेंच ने अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया था. कोर्ट ने कहा था कि बलात्कार संबंधी मामलों और वैवाहिक मामलों के अलावा अन्य मामलों की सुनवाई की रिकॉर्डिंग या लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×