ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीनेशन पॉलिसी पर SC ने उठाए सवाल,मांगी वैक्सीन खरीद की जानकारी

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 30 जून को तय की है. केंद्र सरकार से दो हफ्ते के भीतर शपथपत्र दाखिल करने के लिए कहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं. साथ ही केंद्र सरकार को पॉलिसी से जुड़े सभी दस्तावेजों को पेश करने का निर्देश दिए हैं. डीवाई चंद्रचूड़, एल नागेश्वर राव और एस रविंद्र भट की पीठ ने कोविड से जुड़े मामलों पर सुनवाई के दौरान केंद्र से तीनों कोरोना वैक्सीन की खरीद पर अब तक का आंकड़ा भी मांगा है.

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने कहा है कि इन आंकड़ों से ये जानकारियां मिलनी चाहिए, वो हैं-

  • कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पुतनिक-V के लिए केंद्र सरकार ने किन तारीखों को ऑर्डर जारी किया था.
  • हर तारीख पर वैक्सीन की कितनी संख्या के लिए ऑर्डर दिया गया.
  • सप्लाई की अनुमानित तारीख क्या है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने सरकार से ये भी पूछा है कि फेज 1,2,3 में बाकी की आबादी को वैक्सीन देने की रूपरेखा क्या है.

30 जून को अगली सुनवाई

इससे पहले 30 अप्रैल को कोविड मैनेजमेंट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से नई वैक्सीन पॉलिसी पर दोबारा विचार करने को कहा था. केंद्र ने 9 मई को इस पर कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया. केंद्र ने कहा कि वैक्सीन पॉलिसी 'न्यायसंगत वितरण' सुनिश्चित करती है और इसमें 'सुप्रीम कोर्ट के दखल की जरूरत नहीं है.' कोर्ट ने 30 अप्रैल को कहा था कि जिस तरीके से नई पॉलिसी बनाई गई है, ऐसा लगता है कि ये संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत आने वाली पब्लिक हेल्थ को ‘हानि’ पहुंचा सकती है.

सुप्रीम कोर्ट ने 2 जून को कहा कि 9 मई को केंद्र सरकार की तरफ से पेश शपथपत्र में कहा गया है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन देना चाहिए. ऐसे में ये अहम है कि हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोर्ट के सामने इसे मंजूर करें या इनकार करें.

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 30 जून को तय की है. साथ ही केंद्र सरकार से दो हफ्ते के भीतर शपथपत्र दाखिल करने के लिए कहा है.

वैक्सीनेशन पॉलिसी पर दिल्ली हाईकोर्ट के सवाल

इससे पहले 2 जून को ही दिल्ली हाईकोर्ट ने वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाई. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि क्या आप 6 हफ्तों की एक्सपायरी खत्म होने से पहले लोगों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज दे पाएंगे? कोर्ट ने कहा- 'अगर आप लोगों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज नहीं दे पा रहे हैं तो आपने वैक्सीनेशन शुरू ही क्यों किया था?' हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को अपनी स्थिति साफ करने के लिए कहा है. कोवैक्सीन के तय समय में दूसरा डोज देने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दो याचिकाएं आईं थी जिस पर सुनवाई चल रही थी.

जस्टिस सांघी ने सुनवाई करते हुए कहा- 'हम ये नहीं कह रहे हैं कि बुजुर्गों की जान की कीमत नहीं है. लेकिन दूसरी लहर में युवा आबादी पर वैक्सीन का ज्यादा असर हुआ. मुझे वैक्सीन पॉलिसी बिल्कुल समझ नहीं आ रही है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×