ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ रथ यात्रा पर लगाई रोक

लॉकडाउन की वजह से 2 महीने से भी ज्यादा वक्त के लिए देश के तमाम धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के चलते अब इस साल जगन्नाथ यात्रा भी नहीं होगी. 23 जून को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में होने वाली वार्षिक रथ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि देश में महामारी को देखते हुए इस साल रथ यात्रा करना लोगों के लिए सुरक्षित नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भगनाव जगनाथ हमें माफ कर देंगे अगर इस साल हम रथ यात्रा नहीं करेगें तो भी. कोरोना वायरस जैसे महामारी के वक्त लोगों की भीड़ इकट्ठा होना बिल्कुल सही नहीं हैं. लोगों की सेहत और सुरक्षा के लिए इस बार रथ यात्रा के लिए इजाजत नहीं दी जा सकती.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से 2 महीने से भी ज्यादा वक्त के लिए देश के तमाम धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. इस दौरान पूरे देश के बड़े मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च बंद रहे. अललॉक 1 में 8 जून से धार्मिक स्थल तो खुल गए हैं, लेकिन तमाम एहतियात के साथ लोग मंदिर जा रहे हैं और गाइडलाइंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के सर्वाधिक करीब 13,000 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 3.66 लाख हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है. मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 12,881 नए मामलों के साथ अब देश में मरीजों की कुल संख्या 3,66,946 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही लगातार सातवें दिन देश में कोरोना के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे में देश में कोरोना के 12881 केस, अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×