ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र वैक्सीन नीति पर फिर करे विचार, कोविड-2 रोकने लगे लॉकडाउन:SC

कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा है कि वो मौजूदा और भविष्य के लिए अनुमानित वैक्सीन उपलब्धता का ब्योरा दें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई को सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से कहा है कि वो अपनी वैक्सीन खरीद की नीति पर फिर से विचार करे. कोर्ट ने कहा है कि- 'पहली नजर में ऐसा लगता है कि इससे संविधान के आर्टिकल-21 के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य के अधिकार को क्षति पहुंचती है.' सर्वोच्च अदालत ने केंद्र और राज्य सरकारों से ये भी कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य कल्याण के मद्देनजर कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने पर विचार करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, एन नागेश्वर राव, एस रवींद्र भट वाली बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा-

'हमें पता है कि लॉकडाउन लगाने से क्या सामाजिक और आर्थिक प्रभाव पड़ता है, खासतौर से समाज के दबे-कुचले वर्ग पर. इसलिए अगर सरकारें लॉकडाउन लगाने पर विचार करती हैं तो इन तबकों के लिए सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए.'

हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाए केंद्र:SC

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी को भी स्थानीय परिचय पत्र ना होने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होने या जरूरी दवा के लिए मना नहीं किया जाएगा. बेंच ने केंद्र सरकार से कहा कि हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने को लेकर दो हफ्ते के अंदर राष्ट्रीय नीति बनाएं. इस नीति का पालन सभी राज्यों को करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन की खरीद केंद्रीकृत होनी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वैक्सीन की खरीद केंद्रीकृत तरीके से की जानी चाहिए और राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के बीच बंटवारा विकेंद्रीकृत होना चाहिए. केंद्र की वैक्सीन नीति पर बोलते हुए कोर्ट ने कहा कि प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के नाम पर राज्यों को वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से मोलभाव करना होगा.

कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा है कि वो मौजूदा और भविष्य के लिए अनुमानित वैक्सीन उपलब्धता का ब्योरा दें.

केंद्र सरकार की वैक्सीन की कीमतों में दखल न देने की दलील पर कोर्ट ने कहा कि सरकार इस बात पर सफाई दे कि वैक्सीनेश अभियान को तेजी देने के लिए क्या किन्हीं दूसरे विकल्पों पर विचार किया गया या नहीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि 3 मई को देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 34,13,642 लाख के पार जा चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान देभर में 3,68,147 से ज्यादा से लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सिर्फ एक दिन में कोरोना से 3,417 लोगों की मौत हुई है, इससे पहले 2 मई को 24 घंटे में 3.92 लाख से अधिक कोरोना रोगी पाए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×