ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल और सबरीमाला मामले पर कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट दोनों मामलों में अपना फैसला सुनाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट बुधवार को अहम मामलों में फैसले सुनाने के बाद गुरुवार को भी दो बड़े मामलों पर फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सबरीमाला और राफेल मामले पर फैसला सुनाने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिया जाएगा या नहीं. वहीं राफेल मामले में घोटाले के आरोपों वाली याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबरीमाला पर फिर आएगा फैसला

केरल के सबरीमाला मंदिर में 10 साल से लेकर 50 साल तक की उम्र वाली महिलाओं की एंट्री पर बैन लगाया गया था. कई सालों से प्रथा चली आ रही थी, लेकिन इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर 2018 को अपना फैसला सुनाया था और कहा था कि मंदिर में सभी उम्र की महिलाएं प्रवेश कर सकती हैं.

सुप्रीम कोर्ट दोनों मामलों में अपना फैसला सुनाएगा
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ कई लोगों ने पुनर्विचार याचिकाएं दायर की थीं. जिस पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान बेंच अपना फैसला सुनाएगी. इस बेंच की अध्यक्षता खुद सीजेआई गोगोई कर रहे हैं.

राफेल पर अहम सुनवाई

फ्रांस के साथ भारत की राफेल लड़ाकू विमानों को लेकर हुई डील पर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए थे. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर इस मुद्दे को उछाला था. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसमें आरोप लगाए गए थे कि राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसंबर 2018 को राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का आदेश देने से इनकार कर दिया था. लेकिन इस फैसले के खिलाफ वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने पुनर्विचार याचिकाएं दायर की थीं. जिस पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.

सुप्रीम कोर्ट दोनों मामलों में अपना फैसला सुनाएगा

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कर्नाटक के बागी विधायकों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बागी विधायक आने वाले उपचुनावों में हिस्सा ले सकते हैं और अगर उसमें उन्हें जीत मिलती है तो उन्हें मंत्री भी बनाया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×