ADVERTISEMENTREMOVE AD

NRC पर सुप्रीम कोर्ट: आप लोगों ने जेल जाने लायक काम किया है

40 लाख लोगों का नाम एनआरसी से गायब

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NRC पर तरह तरह की खबरों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बेहद नाराजगी जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने NRC कोआर्डिनेटर प्रतीक हजेल और भारत के रजिस्ट्रार जनरल शैलेश से पूछा कोर्ट की अवमानना के लिए क्यों ना आपको जेल भेज दिया जाए...

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा NRC के बारे में जानकारी मीडिया और तमाम प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंच रही हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल और एनआरसी को-ऑर्डिनेटर के उस इंटरव्यू को लेकर नाराजगी जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन लोगों का नाम एनआरसी ड्राफ्ट में नहीं है. उन्हें अपनी नागरिकता साबित करने के लिए नए दस्तावेज जमा करने का मौका दिया जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया से बात करने पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने समाचार पत्रों की खबरों का जिक्र करते हुये इन दोनों के अधिकार पर सवाल उठाये. साथ ही रजिस्ट्रार जनरल और एनआरसी को-ऑर्डिनेटर से कहा, इस बात को नहीं भूलें कि आप अदालत के अधिकारी हैं. आपका काम आदेशों का पालन करना है. आप कैसे इस तरह से प्रेस में जा सकते हैं.

ये भी देखें- ग्राउंड रिपोर्ट: असम के 40 लाख लोगों की नागरिकता पर क्या होगा असर?

सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी मुद्दे पर अब इन दोनों को मीडिया से बात करने पर रोक लगाई है. साथ ही कहा है कि भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो एनआरसी के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करने से पहले उन्हें अनुमति लेनी होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

40 लाख लोगों का नाम एनआरसी से गायब

असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का दूसरे ड्राफ्ट 30 जुलाई को जारी किया गया. इसके लिए 3.29 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें 2.89 करोड़ वैध नागरिक पाए गए, जबकि 40 लाख से ज्यादा लोग नागरिकता से बाहर हो गए.

हालांकि इस मुद्दे पर विवाद शुरू होने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं, उन्हें फिर से आवेदन का मौका दिया जाएगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि यह अंतिम ड्राफ्ट नहीं है.

ये भी पढे़ं- NRC पर इतना बवाल क्यों? असम के 40 लाख लोग क्यों हैं बदहवास

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×