ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत सिंह केस: BMC ने ‘जबरन’ बिहार के IPS अफसर को किया क्वॉरंटीन

बिहार पुलिस की टीम का नेतृत्व करने पहुंचे थे आईपीएस विनय तिवारी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब धीरे-धीरे कई नए मोड़ ले रहा है. बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक इस पर राजनीति भी खूब होने लगी है. दोनों राज्यों की पुलिस मानो एक दूसरे से कॉम्पिटिशन कर रही हों. इसी बीच बिहार पुलिस टीम का साथ देने आईपीएस अफसर विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया. लेकिन उनके साथ मुंबई पहुंचते ही जो हुआ उसके बारे में शायद ही बिहार की सरकार या पुलिस ने सोचा होगा. उन्हें बीएमसी ने कोरोना के चलते क्वॉरंटीन कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएस अफसर बिहार से अपनी आधिकारिक ड्यूटी पर मुंबई पहुंचे थे. लेकिन बीएमसी अधिकारियों की तरफ से उन्हें जबरन क्वॉरंटीन कर दिया गया, यही नहीं उनके हाथ पर क्वॉरंटीन वाली मुहर भी लगा दी गई. बीएमसी ने उन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरंटीन किया है. बता दें कि पहले ही बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस में सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर काफी ज्यादा बहस चल रही है. बिहार पुलिस आरोप भी लगा चुकी है कि मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है.

वहीं बीएमसी का इसे लेकर तर्क है कि उसने केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ही विनय तिवारी को क्वॉरंटीन किया है.

बिहार पुलिस की टीम का नेतृत्व करने पहुंचे थे आईपीएस विनय तिवारी

इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्विटर पर आईपीएस विनय तिवारी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

“ये हैं बिहार cadre के IPS अधिकारी विनय तिवारी जिनको मुंबई में आज रात में 11 बजे रात में जबरदस्ती क्वॉरंटीन कर दिया गया. SSR केस में जांच करने वाली टीम का नेतृत्व करने गए थे. अब ये यहां से कहीं निकल नहीं सकते!”
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

सुपरविजन के लिए पहुंचे थे मुंबई

बिहार पुलिस के अफसर विनय तिवारी ने मुंबई पहुंचते ही मीडिया से बातचीत की थी. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर कहा था कि वो फिलहाल यहां सुपरविजन करने आए हैं. उन्होंने कहा था,

“पिछले एक सप्ताह से हमारी टीम यहां काम कर रही है. जांच की अपनी प्रक्रिया होती है जिसमें अगला क्रम सुपरविजन है. उसी के लिए मुझे भेजा गया है। ताकि मैं टीम के साथ मीटिंग करूं और आगे की दिशा तय करें. केस में जितने भी महत्वपूर्ण तथ्य हैं, दस्तावेज हैं, सुराग हैं, वही पाने के लिए हम यहां आए हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हमारे केस से संबंधित सभी दस्तावेज हमें मिलें”

आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी यूपी के ललितपुर के निवासी हैं और 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. तिवारी को बहुमुखी प्रतिभा का धनी माना जाता है. साल 2019 में उनको पटना सेंट्रल का नया सिटी एसपी बनाया गया था. इससे पहले वह गोपालगंज में सदर एसडीपीओ पद पर तैनात थे. हाल ही में विनय तिवारी एक अलग कारण से सुर्खियों मे आए थे. कोरोना महामारी के बीच विनय तिवारी ने एक शानदार कविता लिखी. यह कविता उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो के माध्यम से आज भी मौजूद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×