ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना-शेखर का गंभीर आरोप- ‘वो लोग नहीं चाहते थे सुशांत आगे बढ़े’

इस बीच डायरेक्टर शेखर कपूर और कंगना रनौत ने बॉलीवुड के ‘कुछ’ लोगों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया, ये अबतक साफ नहीं हो सका है. इस बीच डायरेक्टर शेखर कपूर और कंगना रनौत ने बॉलीवुड के ‘कुछ’ लोगों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरे कंधे पर सिर रखकर रोता था: शेखर कपूर

शेखर कपूर का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत दर्द से गुजर रहे थे और शेखर कपूर के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि जिन लोगों की वजह से सुशांत सिंह राजपूत परेशान थे, वो उन्हें जानते हैं.

तुम जिस दर्द से गुजर रहे थे मुझा पता है. मुझे उन लोगों कि कहानी पता है जो तुम्हें नीचा दिखा रहा था, तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए भी थे. काश मैं तुम्हारे साथ पिछले 6 महीने में रह पाता. काश मैं तुमसे बात कर पाता. तुम्हारे साथ जो हुआ वो आपके नहीं बल्कि उन लोगों के कर्मों का फल है.
शेखर कपूर

सुसाइड नहीं प्लान मर्डर है: कंगना रनौत

सुशांत सिंह की मौत को बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत ने प्लान मर्डर बताया है. उनका कहना है कि सुशांत लगातार अपने ट्वीट और सोशल मीडिया के जरिए बता रहे थे कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें अपनाने के लिए तैयार नहीं थे.

जो बंदा रैंक होल्डर है, उसका दिमाग कैसे कमजोर हो सकता है? वो अपने ट्वीट और इंटरव्यू में जाहिर कर रहे हैं कि मेरा कोई गॉड फादर नहीं है, मुझे इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा. वो अपने इंटरव्यू में जाहिर कर रहे हैं कि मुझे ये इंडस्ट्री क्यों नहीं अपना नहीं रही है. तो क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है. उनको अपने काम की कोई प्रशंसा नहीं मिली.
कंगना रनौत

कंगना रनौत का ये भी आरोप है कि सुशांत की फिल्मों को इंडस्ट्री के अंदर से कभी प्रशंंसा नहीं मिली.

गली बॉय जैसी वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड मिलते हैं, छिछोरे जैसी बेस्ट फिल्म को प्रशंसा नहीं मिलती. हमें आपकी फिल्में नहीं चाहिए, लेकिन जो हम खुद करते हैं तो हमारी प्रशंसा आप हमें क्यों नहीं देते. मेरी फिल्मों को ये फ्लॉप घोषित करते हैं.
कंगना रनौत
जो इनके चमचे जर्नलिस्ट हैं, वो सुशांत जैसे लोगों पर ब्लाइंड आइटम लिखते हैं कि वो साइकोटिक है, न्यूरियॉटिक है, एडिक्टेड है. क्यों ये दिमाग में डालना चाहते हैं.ये सुसाइड नहीं प्लान मर्डर है, लेकिन सुशांत की गलती है कि वो उनकी बात मान गया, उन लोगों ने कहा कि आप बेकार हैं, वो मान गया.
कंगना रनौत

एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भड़कते नजर आए.

उनका कहना है कि इंडस्ट्री को अपना पाखंड बंद करना चाहिए. निखिल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जो लोग इंडस्ट्री में अपनी ढलान पर होते हैं उनसे लोग नजरें चुराते हैं और खिल्ली भी उड़ाते हैं.

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके फ्लैट में मिला था. महज 34 साल की उम्र में इतना कामयाब करियर, कई हिट फिल्में फिर अचानक उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इस खबर से हर कोई हैरान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×