ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील कुमार को गिरफ्तारी के बाद अब रेलवे ने भी किया सस्पेंड

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में हुई सुशील कुमार की गिरफ्तारी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को रेलवे ने नौकरी से सस्पेंड कर दिया है. मंगलवार को नॉर्दन रेलवे के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार के खिलाफ आपराधिक मामले की जांच चल रही है इसीलिए उन्हें नौकरी से निलंबित कर दिया गया है. सुशील कुमार की गिरफ्तारी पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय रेलवे में तैनात थे सुशील कुमार

सुशील कुमार, भारतीय रेलवे में कार्यरत थे और छत्रसाल स्टेडियम में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के तौर पर तैनात थे. पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद से उनकी नौकरी अधर में लटकी हुई थी.

वहीं गिरफ्तारी के बाद से सुशील कुमार से पुलिस की पूछताछ जारी है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलावर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए सुशील कुमार को लेकर छत्रसाल स्टेडियम पहुंची.

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद से फरार थे सुशील कुमार

4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस विवाद में घायल होने के बाद 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से ही सुशील कुमार फरार चल रहे थे.

इस मामले में दिल्ली की अदालत ने कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट और दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था.

सुशील कुमार को उसके सहयोगी अजय कुमार के साथ रविवार सुबह दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया. सुशील कुमार 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद के दौरान पहलवान सागर धनखड़ की मौत के बाद से फरार चल रहे थे.

गिरफ्तारी के बाद सुशील कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने 6 दिन की हिरासत में भेज दिया. बता दें कि सुशील कुमार ने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में 66 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×