ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ऑफिस के पास स्वामी अग्निवेश के साथ एक बार फिर धक्का-मुक्की

स्वामी अग्निवेश पर पिछले दिनों झारखंड में भी हमला हुआ था

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ शुक्रवार को बीजेपी ऑफिस के पास कथित तौर पर धक्का-मुक्की और मारपीट की गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोगों को अग्निवेश के साथ धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अग्निवेश ने संवाददाताओं से कहा,

अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने बीजेपी हेडक्वार्टर जाते हुए मुझ पर हमला किया गया. करीब 20-30 बीजेपी कार्यकर्ता आए और मुझे घेरकर धक्का-मुक्की करने लगे. मेरी पगड़ी गिर गयी और उन्होंने मुझे देशद्रोही कहना शुरू कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘उन लोगों ने मुझे विष्णु दिगंबर चौराहे की ओर धक्का देना शुरू कर दिया और मेरे साथ गालीगलौच की. वहां कुछ पुलिस वाले खड़े थे लेकिन कुछ महिलाओं समेत ये लोग हाथों में जूते चप्पल लेकर मुझे अपशब्द बोलते रहे.''

स्वामी अग्निवेश ने दावा किया कि उन्होंने बीजेपी ऑफिस जाने से पहले पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को इसकी जानकारी दी थी. वह मारपीट के मामले में पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया है. मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराउंगा. मुझ पर पहले भी हमला किया गया था और इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है. हिंसा और असहिष्णुता का माहौल है.''

पिछले महीने ही झारखंड के पाकुड़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की थी.

(भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×