शाहजहांपुर कॉलेज की एक छात्रा के गायब होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर केस दर्ज हो गया है. लड़की ने एक फेसबुक वीडियो में नेता पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लड़की के गायब होने पर चिंता जताई है. यूजर्स ने कहा कि ये मामला उन्नाव रेप केस जैसा बनता जा रहा है, नेता के खिलाफ बोलने के बाद अचानक से छात्रा का लापता होना ऐसा ही दिखा रहा है.
वकील, एक्टिविस्ट और एक्टर्स ने ट्विटर पर कहा कि ये काफी भयावह है.
उन्नाव जैसा मामला?
सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले एक्टर स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा ने कहा कि ये स्थिति काफी डरावनी है.
‘उत्तर प्रदेश में चल क्या रहा है? कोई कानून-व्यवस्था नहीं और रेप के आरोपियों को माफी... सभी सत्ताधारी पार्टी से.. शर्मनाक! इस लड़की को ढूंढने की जरूरत है!’स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस
रिचा चड्ढा ने पूछा, 'वो लड़की कहां है? क्या वो सेफ है? क्या वो जिंदा है? वो वीडियो में रोती हुई दिख रही है... ये दर्दनाक है.' एक्टर ने मीडिया पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये खबर टीवी पर क्यों दिखाई नहीं जा रही है?
दिल्ली महिला आयोग स्वाति मालीवाल ने कहा, सीएम और पुलिस कर रही अनदेखी.
एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण ने भी पूछा कि क्या ये दूसरा उन्नाव मामला है? उन्होंने लिखा, 'बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की गायब है. आदित्यनाथ की पुलिस कुछ नहीं कर रही. क्या ये एक और उन्नाव मामला है?'
जयंत चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, '2018 में, योगी सरकार ने चिन्मयानंद के खिलाफ एक पुराना यौन उत्पीड़न का केस वापस लेने की कोशिश की. क्यों? आज एडीजी अविनाश चंद्र ने दावा कि या है कि यौन उत्पीड़न का आरोप एफआईआर में नहीं है, क्योंकि आरोप वेरिफाई होने बाकी हैं. यूपी पुलिस के लिए वेरिफाई कौन करेगा? सीएम की इजाजत की जरूरत है?'
‘लड़की को ढूंढा जाए’
सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी ने लिखा कि छात्रा ने हिम्मत दिकाई और कहा कि वो चिन्मयानंद के खिलाफ गवाही देगी. 'उसने मोदी जी, आदित्यनाथ जी और सभी से अपील की और अब वो गायब है. लड़की को ढूंढने की जरूरत है.'
वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की महिला वकीलों ने कोर्ट के सामने केस का उल्लेख किया है.
वकील मेनका गुरुस्वामी ने भी यूपी सीएम आदित्यनाथ को लिखा कि इस लड़की को ढूंढा जाए.
जर्नलिस्ट रघु कर्नाड ने इंस्टाग्राम पर लोगों से अपील की है कि वो इस लड़की के बारे में शेयर करें, ताकि वो जल्द से जल्द मिल सके.
‘बीजेपी और योगी सरकार के लिए पोस्टर बॉय है चिन्मयानंद’
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस ममाले में संज्ञान लिया है. अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि वो मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखेंगी.
ट्विटर यूजर्स ने भी उठाए सवाल
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी छात्रा के लापता होने पर चिंता व्यक्त करते हुए सवाल उठाया कि क्या इसी नए भारत की बात की जा रही है?
क्या है मामला?
24 अगस्त को शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है. बता दें कि आरोप लगाने वाली लड़की जिस एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा है, चिन्मयानंद उसके डायरेक्टर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)