तमिलनाडु की राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से सख्त निर्देश जारी कर फटकार लगाई गई है. दरअसल तमिलनाडु में सरकार ने सिनेमाघरों को 100 फीसदी तक सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलाने की मंजूरी दे दी थी. इसके लिए राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था. जिस पर अब केंद्र ने आपत्ति जताई है और कहा है कि सरकार इसे तुरंत वापस ले.
50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुल सकते हैं थिएटर
केंद्र सरकार का कहना है कि ये उसकी कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का सरासर उल्लंघन है. साथ ही बताया गया है कि कोई भी राज्य सरकार केंद्र की गाइडलाइन के प्रति लापरवाही या फिर इसे बदल नहीं सकता है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकारें 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे सकते हैं. इसके लिए गृहमंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की थी.
गृह सचिव ने लिखी चिट्ठी
तमिलनाडु सरकार के फैसले के बाद गृह सचिव ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें साफ कहा गया है कि 28 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही राज्य सरकार कोई फैसला ले. जिसके तहत किसी भी कंटेनमेंट जोन के बाहर अगर सिनेमाघर खोले जाते हैं तो वहां सिर्फ 50 फीसदी लोगों को ही आने की इजाजत होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)