वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान
कैमरा: स्मिता टीके
देश का सबसे नया राज्य यानी तेलंगाना 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. कुल 31 जिलों में 119 चुनाव क्षेत्रों के लिए पहली बार वोटिंग होगी. लेकिन क्या हमारे सांसद महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर ध्यान देते हैं? क्या उनकी आवाज सुनी जाती है? क्या उनके मुद्दों को मेनिफेस्टो में जगह मिलती है?
पहली बार वोट देने वाली महिलाएं सरकार के मौजूदा रवैये के साथ कितनी खुश हैं?
इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए, क्विंट और फेसबुक ने ‘मी, द चेंज’ लॉन्च किया है, एक ऐसा कैंपेन जो पूरे भारत में पहली बार वोट देने वाली महिला मतदाताओं के मुद्दों पर चर्चा कर रहा है.
इस कैंपेन के तहत, हमने तेलंगाना में हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्राओं से बात की, जिन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, जाति और जेंडर आधारित आरक्षण, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों में दाखिला लेने से लेकर हायर एजुकेशन को पूरा करने के लिए सरकारी समर्थन जैसे विषय उठाए जिसके आधार पर वो अपना वोट डालना और इन मुद्दों पर काम करने वाली सरकार चुनना पसंद करेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)