ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्मा के बाद अब CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना का ट्रांसफर

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के बाद अब स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना का भी तबादला कर दिया गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के ट्रांसफर के बाद अब स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना का भी तबादला कर दिया गया है. सीबीआई के कुल 4 बड़े अफसरों का कार्यकाल कम कर तबादला कर दिया गया है. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने गुरुवार शाम इस प्रस्ताव को मंजूरी दी.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, जस्टिस सीकरी और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई बैठक के बाद आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाकर फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट का डीजी बना दिया गया था. इसके बाद उन्हें खुद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्यकाल घटाकर हटाए गए अफसर

सीबीआई के इन चार अफसरों को कार्यकाल घटाकर हटा दिया गया है. ये सभी सीबीआई के बड़े अफसर थे. इनमें सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना, डीआइजी सीबीआई मनीष कुमार सिन्हा, जॉइंट डायरेक्टर सीबीआई अरुण कुमार सिन्हा और एसपी सीबीआई जयंत जे नायकनावरे जैसे नाम शामिल हैं.

कार्यकाल कम कर सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को एजेंसी से बाहर करने के बाद अब उन्हें एविएशन सिक्यॉरिटी एजेंसी में भेज दिया गया है. इससे पहले कोर्ट ने अस्थाना की एफआईआर रद्द करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था और सीबीआई को अस्थाना और देवेंद्र कुमार के खिलाफ 10 हफ्ते में जांच पूरी करने का आदेश दिया था

24 जनवरी को होगा फैसला

पूर्व सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को उनके पद से हटाए जाने के बाद अब 24 जनवरी को सीबीआई के नए चीफ पर फैसला होगा. सेलेक्शन कमिटी की बैठक में यह अहम फैसला लिया जाएगा. सीबीआई में चल रहे विवाद के बाद फिलहाल सीबीआई डायरेक्टर का चार्ज नागेश्वर राव संभाल रहे हैं. जिस तरह सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा पर फैसला लेने के लिए सलेक्शन कमिटी का गठन किया गया था, अब ठीक उसी तरह सीबीआई के नए डायरेक्टर के लिए भी कमिटी का फैसला ही अंतिम होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×