ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोई तुम्हें कुछ नहीं करेगा:JK में आतंकी के सरेंडर का नाटकीय वीडियो

आतंकी ने जब सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया, तब उसके पिता भी वहां मौजूद थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

"जहांगीर, हम तुमसे अपील करते हैं कि तुम अपने हथियार छोड़ दो और सरेंडर कर दो. जहां तुम छुपे हो, हमने वो इलाका चारों तरफ से घेर लिया है. मैं भरोसा दिलाता हूं कि तुम्हें कुछ नहीं होगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक नाटकीय वीडियो में यह शब्द भारतीय सेना का एक जवान कहता नजर आ रहा है. वीडियो शुक्रवार, 16 अक्टूबर का है. इस वीडियो में एक आंतकी का सरेंडर दिखाया गया है. इस दौरान आतंकी के पिता भी घटनास्थल पर मौजूद होते हैं.

वीडियो मे एक आर्मी ऑफिसर असॉल्ट राइफल के साथ मौजूद है, वह सेब के एक बाग में जहांगीर भट नाम के एक आतंकी के साथ बात कर रहा है. ऑफिसर कहता है, खुदा के वास्ते भगवान के वास्ते सरेंडर कर दो.

जैसे ही 31 साल का जहांगीर भट चलना शुरू करता है, वीडियो में सैनिक कहता है कि कोई भी गोली नहीं चलाएगा. जैसे ही जहांगीर सैनिकों की तरफ आना शुरु करता है, वीडियो में सैनिक कहता है- कुछ नहीं होगा बेटा.

इस दौरान जहांगीर ने सिर्फ ट्रॉउजर पहने हुए थे. एक दूसरे वीडियो में जहांगीर के पिता अपने बच्चे को बचाने के लिए सुरक्षाबलों के पैर छूते नजर आते हैं.

पढ़ें ये भी: ‘तनिष्क’ से लेकर ‘बांग्लादेश’ तक, हमें हर कोई चोट पहुंचा सकता है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×