ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अतिथि देव’ बनकर मेहमाननवाजी करवा लो, पर ऐसी हरकत मत करना बीबर...

ये अतिथि देव ही साबित हों इसकी गारंटी नहीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हां... तो मेहरबान, कद्रदान जस्टिन बीबर इंडिया पहुंच चुके हैं. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रात 8 बजे उनका शो भी शुरू हो जाएगा. हम इंडियंस इतने ज्यादा एक्साइटेड हैं कि उनकी हर होश उड़ाने वाली डिमांड को साइड लगा दिया है और जोर-शोर से अतिथि देवो भव को चरितार्थ करने में लग गए हैं.

लेकिन ये अतिथि देव ही साबित हों इसकी गारंटी नहीं , क्योंकि बीबर की अजीबोगरीब हरकतें आपको थोड़ा डरा सकती है. उम्मीद है कि इंडिया वालों को इसका सामना ना करना पड़े!

2 घंटा और 40 मिनट में फर्क हमें मत समझाना

लोगों ने इतने महंगे टिकट खरीदे हैं. 75,000 रुपये तक खर्च किए हैं. पर बीबर थोड़े मनमौजी किस्म के हैं. लंदन एरिना में एक शो करने का समय रात 8:30 का रखा गया था, लेकिन बीबर उस शो में रात 10:30 बजे पहुंचे. कई लोगों की ट्रेन छूट गई. उनके कई फैंस रोते हुए चले गए.



ये अतिथि देव ही साबित हों इसकी गारंटी नहीं
(सोर्स: Giphy.com)

लेकिन 2 घंटे लेट से पहुंचे बीबर ने स्टेज पर पहुंचते ही कहा कि तकनीकी खराबियों की वजह से वो लेट पहुंचे और अड़े रहे कि उन्होंने सिर्फ 40 मिनट ही देर की, जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देर इसलिए हुई थी, क्योंकि वो कंप्यूटर गेम खेलने में व्यस्त थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम नहीं हैं बेस्ट फैंस

बीबर की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो होटल की बालकनी से फैंस पर थूकते नजर आ रहे हैं.



ये अतिथि देव ही साबित हों इसकी गारंटी नहीं
(फोटो: free great pictures)

बीबर के कई फैंस जिनमें ज्यादातर फैंस लड़कियां थीं, होटल के नीचे उनकी एक झलक पाने को बेताब थीं. लेकिन बीबर अपने दोस्त के साथ बालकनी में आए और नीचे खड़े फैंस को नजरअंदाज करते हुए थूक दिया. ठीक इस थूक-शो से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर बालकनी से ली गई तस्वीर बेस्ट फैंस इन द वर्ल्ड यानी दुनिया के सबसे अच्छे फैंस कैप्शन के साथ डाली थी.

इसलिए इंडिया वालों जरा बचकर! फैन तक तो ठीक है बेस्ट फैंस की कैटेगरी में आने से बचना.

बुद्ध पूर्णिमा है, तो हिंसा से परहेज!

ब्राजील में एक शो के दौरान बीबर फैंस से घिरे हुए थे. सौभाग्य से एक फैन को थोड़ा करीब जाने का मौका मिल गया. उसने गाड़ी के अंदर बैठे बीबर को खिड़की से छूने की कोशिश की. लेकिन इतने पर भड़क उठे बीबर ने उस पर घूंसा चला दिया, जिससे उसके मुंह से खून निकल आया.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन शो हो रहा है. बीबर को कोई समझाने वाला मिल जाए कि हम हिंसा में नहीं प्रेम में विश्वास करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाॅपर मांग कर सिक्योरिटी पर रहम किया!

ग्रेट वाॅल आॅफ चाइना देखने पहुंचे जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली थी. उस फोटो में बीबर को उनके बाॅडीगार्ड उन्हें कंधे पर बिठाकर वहां की सैर करवाते दिख रहे हैं.



ये अतिथि देव ही साबित हों इसकी गारंटी नहीं
(फोटो: Instagram)

शुक्र है बीबर ने इंडिया में शो करने के लिए होटल से स्टेडियम जाने के लिए सिर्फ चाॅपर की डिमांड की है!

आॅक्सीजन मास्क की जरूरत न पड़ जाए!

मेल आॅनलाइन की खबर के मुताबिक एक बार कनाडा से न्यू जर्सी जाते वक्त बीबर और उनके डैड जेरेमी ने एक प्राइवेट जेट में इतना वीड (गांजा) फूंक लिया था कि पायलट को आॅक्सीजन मास्क पहनना पड़ा.



ये अतिथि देव ही साबित हों इसकी गारंटी नहीं
(सोर्स: Giphy.com)

ये खबर सुनने के बाद खुश जाइए कि इस बार उनके डैड इस टूर का हिस्सा नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपड़े उतारने के हैं शौकीन

सितंबर 2014 में बीबर ने एक लाइव शो के दौरान अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए थे. उन्होंने कहा था कि वो अपने कैल्वीन अंडरवियर में ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं.

शायद वो कैल्वीन का प्रचार कर रहे थे!

तो बीबर फैन्स, ‘Belieber’ , शो के लिए तैयार हो?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×