ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिक-टॉक पर था विलेन बनने का शौक, लड़की और 2 युवकों की कर दी हत्या

बीजेपी नेता के बेटे और भतीजे को मारी सरे बाजार गोली

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पांच दिनों में तीन हत्याओं से उत्तर प्रदेश का बिजनौर शहर दहल गया. ये तीनों हत्याएं एक ही शख्स ने कीं. लेकिन ये शख्स कोई कुख्यात बदमाश नहीं बल्कि एक ऐसा आदमी था जिसने पहले कभी कोई क्राइम नहीं किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अश्विनी कुमार है. जिसे लोग उसके टिक-टॉक वीडियोज में जॉनी दादा के नाम से जानते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अश्विनी कुमार का शौक विलेन बनना था. वह टिकटॉक पर विलेन वाले वीडियो बनाया करता था. इसके अलावा उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई पोस्ट लिखे हैं. जिनमें- ‘मैं सब कुछ तबाह कर दूंगा’, ‘शैतान अब तैयार है’, ‘देखो मेरी तबाही’ जैसे कई पोस्ट शामिल हैं.
0

कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं

भले ही टिकटॉक और फेसबुक पेज पर अश्विनी एक हिंसक व्यक्ति लगे, लेकिन उसने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया था. लेकिन उसने अचानक एक लोकल बीजेपी नेता के 25 साल के बेटे और 26 साल के भतीजे को गोली मार दी. इन दोनों की हत्या करने के बाद वो भरे बाजार में पिस्तौल लहराता हुआ वहां से चला गया. ये घटना 27 सितंबर की थी.

लेकिन दो हत्या करने के बाद अश्विनी सोमवार 30 सितंबर को फिर बाहर निकला. उसने दुबई के एक होटल में काम करने वाली 27 साल की निकिता के घर में घुसकर उस पर गोलियां की बौछार कर दी.

निकिता दुबई से बिजनौर अपनी शादी के लिए आई थी. निकिता को गोलियां लगने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसके एक दिन बाद उसकी मौत हो गई. उसकी 2 दिसंबर को सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर के साथ शादी होने वाली थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्यार में नकामी का बदला?

निकिता के परिजनों का कहना है कि अश्विनी उसे पसंद करता था. लेकिन निकिता ने उसे साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद निकिता दुबई शिफ्ट हो गई और वहीं नौकरी करने लगी. सब इस किस्से को भूल चुके थे. पुलिस का कहना है कि हो सकता है अश्विनी निकिता की शादी को लेकर परेशान हो और गुस्से में उसने बदला लेने का फैसला लिया हो. हालांकि पुलिस ने अभी तक ये नहीं बताया है कि कुछ ही दिन पहले हुई दो हत्याओं के पीछे क्या कारण था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×