ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी को ‘डिवाइडर इन चीफ’ बताने वाले को कबीर बेदी ने कहा पाकिस्तानी

टाइम मैगजीन की कवर पेज पर पीएम मोदी की फोटो के साथ ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’ (भारत को तोड़ने वाला प्रमुख) लिखा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टाइम मैगजीन में पीएम मोदी के खिलाफ आर्टिकल लिखने वाले लेखक आतिश को बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने पाकिस्तानी कहकर उन पर हमला बोला है. जिसका जवाब देते हुए आतिश की मां और पत्रकार तवलीन सिंह ने ट्विटर पर उनकी क्लास ली. आतिश तासीर ब्रिटिश मूल के पत्रकार और लेखक हैं. वह भारत की दिग्गज पत्रकार तवलीन सिंह और दिवंगत पाकिस्तानी पॉलिटिशियन सलमान तासीर के बेटे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कबीर बेदी ने अपने ट्वीट आतिश पर हमला बोलते हुए लिखा-

कैसे दुनिया की एक प्रतिष्ठित मैग्जीन पीएम मोदी के खिलाफ लिखे एक पाकिस्तानी के पक्षपात पूर्ण हमले का समर्थन कर सकती है. वो भी जब देश में चुनाव चल रहे हैं. 

कबीर बेदी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए तवलीन सिंह ने ट्वीट किया-

आप उसने जो लिखा है उससे असहमत हो सकते हैं, लेकिन ये आप जानते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं है.

क्या था मामला?

टाइम मैगजीन की कवर पेज पर पीएम मोदी की फोटो के साथ 'इंडियाज डिवाइडर इन चीफ' (भारत को तोड़ने वाला प्रमुख) लिखा है. इसके अलावा टाइम की वेबसाइट पर इस आर्टिकल को पब्लिश भी किया गया है. जिसमें पीएम मोदी पर सांप्रदायिक माहौल को खराब करने के आरोप लगाए गए हैं.

इस हेडलाइन को देने वाले पत्रकार का आतिश तसीर ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी इसी तरह की हेडलाइन देते हुए लिखा है, ‘क्या दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को मोदी सरकार के पांच साल और झेलने होंगे?’

टाइम के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छपे आर्टिकल में पीएम मोदी की जवाहरलाल नेहरू से तुलना की गई है. इसमें लिखा गया है कि जवाहर लाल नेहरू ने देश में सभी को बराबरी का हक देते हुए कहा कि यहां हर धर्म के लोगों के लिए जगह होगी. नेहरू सेक्युलर विचारधारा के थे. लेकिन पीएम मोदी ने इन पांच सालों में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की. इस आर्टिकल को लेकर विवाद शुरू हो गया था.

ये भी पढ़ें- अमेरिकन मैगजीन TIME ने PM मोदी को बताया ‘डिवाइडर इन चीफ’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×