ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10: अमूल ने दूध के दामों में किया इजाफा, US में दिखा चीन का जासूसी गुब्बारा

Delhi MCD Mayor चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमूल (Amul) ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट आज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Docu) - इंडिया: द मोदी क्वेश्चन पर लगे प्रतिबंध को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. अमेरिकी (US) अधिकारियों ने बताया कि आसमान में दो दिनों से एक संदिग्ध चीनी गुब्बारा हवा में उड़ता नजर आ रहा है जो कि सर्विलांस कर रहा है. अयोध्या में राम जन्मभूमि (Ram Janmubhumi) स्थल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. अमूल ने दूध के दामों में किया 3 रुपये प्रति लीटर का इजाफा

अमूल ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. दूध के बढ़े हुए दाम आज से ही लागू होंगे. कंपनी के मुताबिक, अब अमूल ताजा का आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे. अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे. अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढ़कर 56 रुपये हो गई है. जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा. इसके अलावा ये भी साफ कर दिया गया है कि दूध के बढ़े हुए दाम गुजरात को छोड़कर देश के सभी राज्यों में लागू किए जाएंगे.

0

2. सुप्रीम कोर्ट आज PM मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर सुनवाई करेगा

सुप्रीम कोर्ट आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री - इंडिया: द मोदी क्वेश्चन पर लगे प्रतिबंध को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री राजनीति का एक मुद्दा बन गई थी, क्योंकि विदेश मंत्रालय ने भी इसे प्रोपगैंडा बताकर खारिज कर दिया था. यहां तक कि यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी खुद को इस मामले से दूर रखा. भारत में जब यह डॉक्यूमेंट्री जेएनयू में दिखाई तो बहुत बड़ा बवाल हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 सीटों में से 2 पर MVA जीती

नागपुर में महाराष्‍ट्र विधान परिषद सीट के चुनाव में विपक्षी महाविकास अघाड़ी  (MVA) गठबंधन ने बीजेपी को हरा दिया. इस परिणाम को वैचारिक संगठन आरएसएस के मुख्‍यालय और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह क्षेत्र में बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. महाराष्‍ट्र विधान परिषद की 5 सीटों में से दो पर एमवीए ने जीत दर्ज की है. कोकण और नासिक में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. संसद में आगे की रणनीति बनाने के लिए खड़गे ने सभी विपक्षी सांसदों की बैठक बुलाई 

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट सत्र के दौरान आगे की रणनीति बनाने के लिए सुबह 10 बजे अपने संसद कार्यालय में विपक्षी सांसदों की बैठक बुलाई है. हिंडनबर्ग-अडानी विवाद को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की और मामले की जांच की मांग की लेकिन सरकार ने इसे कोई तवज्जो नहीं दिया.

उधर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचीं. वित्त मंत्री संसद में बीजेपी के सभी सांसदों को बजट से अवगत कराएंगी; सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थित रहने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. भारत ने सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान से मतभेद सुलझाने के लिए वर्ल्ड बैंक के कदम पर सवाल उठाए

भारत ने सिंधु जल संधि से जुड़े मुद्दे के समाधान के लिये मध्यस्थता अदालत पीठ और तटस्थ विशेषज्ञ नियुक्त करने संबंधी दो अलग प्रक्रियाएं शुरू करने के लिए विश्व बैंक के निर्णय पर सवाल उठाया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "मैं नहीं समझता कि वे (विश्व बैंक) इस स्थिति में हैं कि हमारे लिये इस संधि की व्याख्या कर सकें. यह संधि दो देशों के बीच हुई है और इस संधि के बारे में हमारी समझ यह है कि इसमें श्रेणीबद्ध प्रावधान हैं.''

उन्होंने बताया कि भारत ने सितंबर 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए 25 जनवरी को पाकिस्तान को नोटिस भेजा था. बागची ने बताया कि संधि में बदलाव के लिये नोटिस देने का मकसद पाकिस्तान को संशोधन से 90 दिनों के भीतर अंतर सरकारी वार्ता करने का अवसर प्रदान करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. राम जन्मभूमि स्थल को बम से उड़ाने की कथित धमकी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की

अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल को बम से उड़ाने की कथित धमकी एक दिन पहले दी गई जिसके के बाद राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि, रामकोट इलाके में स्थित रामलला सदन मंदिर में रहने वाले मनोज नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि आज तड़के उसके मोबाइल पर एक फोन आया और मनोज नाम के शख्स ने बताया कि फोन करने वाले ने धमकी दी कि सुबह 10 बजे वह राम जन्मभूमि को विस्फोट करके उड़ा देगा और यह कहकर फोन काट दिया. पुलिस ने बताया कि जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. US: आसमान में दिखा संदिग्ध गुब्बारा, "यह चीन का है जो जानकारी जुटा रहा है": अधिकारी 

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि आसमान में दो दिनों से एक संदिग्ध चीनी गुब्बारा हवा में उड़ता नजर आ रहा है जो कि सर्विलांस (नजर) कर रहा है. लेकिन अमेरिकी पेंटागन ने उसे फायर न करने का फैसला लिया है क्योंकि उन्हें डर है कि इससे नीचे लोगों को किसी भी तरह का नुकसान पहुंच सकता है.

एक डिफेंस से जुड़े अधिकारी ने बताया कि, "उन्हें पूरा विश्वास है कि यह एक चीन का ही गुब्बारा है जो डेटा जुटा रहा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. MCD में मेयर का चुनाव कराने के लिए केजरीवाल की उम्मीदवार डॉ शैली ओबेरॉय की ओर से याचिका दायर की गई है. ओबेराय ने सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी के जरिए याचिका दायर की. वहीं, MCD ने मेयर चुनाव कराए जाने के लिए एजेंडा जारी कर दिया है.

बता दें कि 6 और 24 जनवरी को सदन में लगातार हंगामा और मारपीट के बाद दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव अब 6 फरवरी को होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. छंटनी पर गूगल के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

गूगल के कर्मचारियों ने सब कॉन्ट्रेक्टेड श्रमिकों की श्रम स्थितियों पर ध्यान देने और हाल ही में निकाले गए हजारों सहकर्मियों का समर्थन करने के लिए इस हफ्ते विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन और रैलियां कैलिफोर्निया में गूगल मुख्यालय में और न्यूयॉर्क शहर के गूगल कार्यालयों के पास आयोजित की गईं. कंपनी अपने इतिहास में सबसे बड़ी कटौती की घोषणा कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. गौतम अडानी दुनिया के अर​बपियों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. इसकी वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ में करीब 11 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के बाद गौतम अडानी दुनिया के अर​बपियों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए हैं. उनकी नेटवर्थ 62 अरब डॉलर भी नहीं रही है. वहीं अब चीन के अरबपति झोंग शानशान से भी पिछड़ गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×