ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10 News: रूस की न्यूक्लियर एक्सरसाइज, तेलंगाना में 'भारत जोड़ो यात्रा'

Today's Top 10 News: टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड के साथ होगा.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रूस (Russia) के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन द्वारा 'डर्टी बम' के संभावित उपयोग को लेकर रूस की चिंताओं से भी अवगत करवाया. वहीं रूस (Russia) ने परमाणु सैन्य अभ्यास (Nuclear Drills) शुरू कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में गुरुवार को टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड (IND vs NED) के साथ होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Russia-Ukraine War: रूस ने 'डर्टी बम' को लेकर भारत से की बात, राजनाथ ने परमाणु हथियारों को लेकर किया सचेत

यूक्रेन (Ukraine) से युद्ध के बीच रूस (Russia) लगातार 'डर्टी बम' (Dirty Bomb) के इस्तेमाल की आशंका जता रहा है. रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) ने बुधवार को भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में पैदा हो रहे हालात की जानकारी दी. इसके साथ ही यूक्रेन द्वारा 'डर्टी बम' के संभावित उपयोग को लेकर रूस की चिंताओं से भी अवगत करवाया.

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रूसी समकक्ष से बातचीत में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध में किसी भी पक्ष को परमाणु विकल्प नहीं चुनना चाहिए. दोनों देशों को बातचीत और कूटनीति से इस मसले को हल करना चाहिए.

'डर्टी बम' ऐसे हथियार को कहा जाता है जिसमें पारंपरिक विस्फोटकों के अलावा रेडियोएक्टिव पदार्थ होते हैं. यूक्रेन की सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है. फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने भी रूस के इन दावों को नकारा है.

2. Russia Ukraine War: रूस की न्यूक्लियर एक्सरसाइज, राष्ट्रपति पुतिन ने किया मुआयना

रूस (Russia) के एक और कदम से दुनिया में हड़कंप मच गया है. रूस ने परमाणु सैन्य अभ्यास (Russia Nuclear Drills) शुरू कर दिया है. बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सामरिक परमाणु बल का अभ्यास देखा. जिसमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों के प्रक्षेपण आदि शामिल थे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन ने कहा कि बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें सुदूर पूरब और आर्कटिक में लॉन्च की गईं.

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर युद्ध में ईरानी ड्रोन के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस ने लगभग 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया है.

3. IND vs NED T20 WC: टीम इंडिया का  नीदरलैंड से मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में गुरुवार को टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड (IND vs NED) के साथ होगा. टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार 12.30 बजे सिडनी में खेला जाएगा. सेमीफाइनल की राह आसान करने के लिए टीम इंडिया यहां पर बड़े अंतर से जीत हासिल करना चाहेगी.

इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिडनी में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भारी संभावना रहेगी. दिन में करीब 70 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है, जबकि रात को यह संभावना 30 फीसदी तक है.

संभावित प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

नीदरलैंड: मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ वेन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, टिम वान डेर गुटन, फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन

4. Twitter Deal: एलन मस्क सिंक के साथ ट्विटर हेडक्वॉर्टर पहुंचे, बायो भी बदला

ट्विटर डील (Twitter Deal) से पहले एलन मस्क (Elon Musk) बुधवार को सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर हेड क्वॉर्टर पहुंचे. इस दौरान वह अपने साथ एक सिंक भी लेकर आए थे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है. मस्क ने अपना ट्विटर बायो भी बदल दिया है.  बायो में उन्होंने खुद के लिए चीफ ट्वीट लिखा है. आपको बता दें कि ट्विटर डील समाप्त होने के लिए शुक्रवार आखिरी दिन है.

5. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बनाई स्टीयरिंग कमेटी, सोनिया-राहुल समेत 47 नेता शामिल

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस की कमान संभालने के साथ ही एक्शन में हैं. बुधवार, 26 अक्टूबर को उन्होंने स्टीयरिंग कमेटी का ऐलान किया है. इस कमेटी में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी समेत सीडब्ल्यूसी के तकरीबन सभी सदस्यों को शामिल किया गया है. कमेटी में कुल 47 नेता हैं. शशि थरूर को इस कमेटी में जगह नहीं मिली है. वहीं मनीष तिवारी का भी नाम नहीं है.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह स्टीयरिंग कमेटी बनाई गई है. कहा जा रहा है कि अब ये कमेटी सभी बड़े फैसले लेगी.
0

6. Bharat Jodo Yatra: तेलंगाना में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने बजाया ढोल

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' तीन दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार को तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकथल से फिर शुरू हुई. यात्रा में राहुल गांधी सहित तेलंगाना कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान राहुल गांधी ने ढोल भी बजाया. कांग्रेस ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आओ, सोई हुकूमत को जगाएं."

'भारत जोड़ो यात्रा' तेलंगाना में 16 दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें 19 विधानसभा और सात संसदीय क्षेत्रों से होते हुए 375 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी.

7. Delhi में धुंध, वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी

राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से धुंध है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 266 है. जो खराब श्रेणी में आता है.

8. Railway: छठ पूजा के लिए केंद्र सरकार ने चलाई 250 स्पेशल ट्रेनें

केंद्र सरकार ने छठ पूजा के मद्दे नजर 250 स्पेशल ट्रेनें शुरू की है. इसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के लिए हमने 250 से अधिक ट्रेनें शुरू की हैं. लगभग 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं. लोगों के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे.

त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 211 विशेष ट्रेनों (जोड़े में) की 2,561 फेरे चला रहा है.

बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ही केंद्र सरकार से छठ पूजा के मौके पर विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग की थी.

9. UP: युवक की खुदकुशी से मौत, जान देने से पहले बनाया वीडियो

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर में एक युवक की खुदकुशी से मौत हो गई. आरोप है कि उसमे अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर जहर खाकर अपनी जान दे दी. सुसाइड से पहले पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी मौत के लिए पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार बताया है. आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है.

10. ईरानी दरगाह पर आतंकवादी हमले में 13 की मौत

ईरान के दक्षिणी शहर शिराज में शाहचेराग धार्मिक स्थल पर हुए एक आतंकवादी हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक फार्स प्रांत के पुलिस कमांडर ने बताया कि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×