ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: कोरोना पर केंद्र की हाई लेवल मीटिंग, चीन ने बदला मौत का क्राइटेरिया

Today's Top 10 News: बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की बैठक, टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) हरियाणा पहुंच गई है. बुधवार को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर नूंह में भारत जोड़ो यात्रा की फ्लैग सेरेमनी हुई. ट्विटर (Twitter) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने चौंकाने वाला ऐलान किया है. मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वे ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे देंगे. चीन मुद्दे पर संसद में हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने चीन पर चर्चा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन का आह्रवान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Bharat Jodo Yatra: हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा, राहुल बोले- कांग्रेस की नहीं, देश के युवाओं, किसानों की यात्रा

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) हरियाणा पहुंच गई है. बुधवार को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर नूंह में भारत जोड़ो यात्रा की फ्लैग सेरेमनी हुई. राजस्थान के CM अशोक गहलोत की अगुवाई में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और भूपेंद्र हुड्‌डा को फ्लैग सौंपा गया. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित राजस्थान और हरियाणा कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि,

"कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है क्योंकि ये यात्रा कांग्रेस की नहीं है बल्कि देश के बेरोजगार युवाओं की, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और किसानों की है."

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा बहुत शानदार रही. हमने तय किया है कि महीने में एक बार मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाएंगे. राजस्थान में कई ऐसी योजनाएं हैं जो देश में कहीं नहीं हैं. जनता राज्य में दोबारा कांग्रेस सरकार के पक्ष में फैसला देगी.

2. Elon Musk will Resign: एलन मस्क ट्विटर के CEO के पद से देंगे इस्तीफा

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स और ट्विटर (Twitter) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने चौंकाने वाला ऐलान किया है. एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वे ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे देंगे. एलन मस्क ने कहा कि जैसे ही ट्विटर के CEO पद के लिए उन्हें कोई मिल जाता है, वे पद से इस्तीफा दे देंगे.

एलन मस्क ने CEO पद से इस्तीफा देने का ऐलान पोल के नतीजों के बाद किया. दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर पर पोल के जरिए पूछा था कि क्या उन्हें Twitter के CEO के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. मस्क ने वादा किया था कि पोल का जो भी रिजल्ट आएगा, वे उसका पालन करेंगे. मस्क के पोल पर 57.5 फीसदी लोगों ने जवाब में हां कहा था. यानी उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. जबकि 42.5% लोगों ने कहा था कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए.

3. Parliament Winter Session: सदन में 'कुत्ते' वाले बयान पर गोयल-खड़गे आमने-सामने, उपराष्ट्रपति बोले- 135 करोड़ लोग हम पर हंस रहे हैं

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर अलवर में दिए गए बयान पर जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी के सांसद और मंत्रियों ने इस पर जमकर बवाल काटा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खड़गे की बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह का अभद्र भाषण देना सभी का अपमान है, इस सदन का और देश के मतदाताओं का अपमान है. उनके व्यवहार और भाषा दोनों की वो निंदा करते हैं और उनसे माफी की मांग करते हैं.

इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि अगर वो माफी मांगेंगे तो ये (बीजेपी) दिक्कत में आ जाएंगे. दोनों तरफ से हंगामा देख सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए और कहा कि 135 करोड़ लोग हम पर हंस रहे हैं.

4. Parliament Winter Session: विपक्ष की चीन पर चर्चा की मांग, 12 पार्टियां करेंगी विरोध प्रदर्शन

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने चीन (China) पर चर्चा की मांग को लेकर बुधवार को संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी नेताओं को बुलाया है. विरोध प्रदर्शन में कुल 12 पार्टियां भाग लेंगी.

5. UP: मदरसों में साप्ताहिक अवकाश में बदलाव, अब शुक्रवार की जगह रविवार को होगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश के अनुदानित, गैर-अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार की बजाए अब रविवार को होगा. इसको लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया गया है.

इसके साथ ही बैठक में कामिल और फाजिल की डिग्रियों की समकक्षता के लिए मदरसा बोर्ड को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने, फाजिल के बाद मदरसा शिक्षक की पात्रता परीक्षा में बैठने की अनुमति दिए जाने का भी सुझाव दिया गया है.

6. Corona Alert: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार सतर्क, मंडाविया ने बुलाई अहम बैठक

चीन (China) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. भारत सरकार (Indian Government) भी चीन में बने हालात को देखते हुए सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) बुधवार को कोरोना को लेकर हाई-लेवल मीटिंग (High Level Meeting) बुलाई है.

इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला भेजा जाएं, जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं. वहीं अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके. 

7. China Corona: चीन ने कोरोना से मौत का बदला क्राइटेरिया, कहा-  पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में एक तरफ कोरोना से हाहाकार मचा है दो दूसरी तरफ सरकार ने कोरोना से मौत का क्राइटेरिया बदल दिया गया है.

चीन ने कहा है कि कोरोना से मौत तभी मानी जाएगी जब वायरस की वजह से फेफड़े काम करना बंद कर दें और इस मानदंड को मानने के बाद चीन में किसी की कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में मौत नहीं हुई है.

हालांकि, चीन में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

8. दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में अचानक बढ़ी ठंड, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत में अचानक सर्दी बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रह सकता है. सुबह घने कोहरे के कारण 150-200 मीटर विजिबिलिटी रह गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के इलाकों में अगले पांच दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है. IMD की मानें तो 22 से 25 दिसंबर के बीच पंजाब के कुछ इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहेंगे.  

गाजियाबाद प्रशासन ने जिले के स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे. पंजाब में भी कोहरे के चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

उत्तर भारत में जहां सर्दी का सितम है तो वहीं दक्षिण भारत में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में गरज के साथ छिटपुट बौछारें हो सकती हैं.

9. Allahabad University: 'हम यहां पढ़ने आए हैं या युद्ध करने?' फायरिंग के बाद बोले छात्र

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University Violence) में 19 दिसंबर को हुई हिंसक झड़प के बाद माहौल गर्माया हुआ है. क्विंट ने यूनिवर्सिटी में फायरिंग के बाद वहां के छात्रों और नेताओं से बातचीत की है. रितेश नाम के एक छात्र ने कहा कि "हमारे सीनियर पर ऐसा वार बर्दास्त नहीं किया जायेगा. गार्डों ने जैसे मारा है, हम उसे बर्दास्त नहीं करेंगे."

"गार्डों के ऊपर मुकदमा तो हुआ है लेकिन उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है. यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर संगीता श्रीवास्तव उन्हें संरक्षण दे रही हैं. हम यहां पढ़ने आए हैं या युद्ध करने. जिस तरह से यहां कल हमारे ऊपर 12 राउंड गोलियां चलाई गयीं.
रितेश, छात्र

10. BCCI Meeting:  बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की बैठक, टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बुधवार को अपेक्स काउंसिल की अहम बैठक होने वाली है. यह बैठक सुबह 11 बजे वर्चुअली होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में भारतीय टीम को लेकर बड़े बदलाव हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम की खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को हटाया जा सकता है. वहीं माना जा रहा है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भारतीय टी20 टीम का फुलटाइम कप्तान बनाया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×