ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: दिल्ली में इंडिगो प्लेन में लगी आग,आतंकवाद पर UNSC कमेटी की बैठक

Today's Top 10 News: अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पर जानलेवा हमला.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo Flight) के इंजन में आग लग गई. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की काउंटर टेररिज्म कमेटी की विशेष बैठक होगी. दूसरे दिन की बैठक शनिवार को दिल्ली में होगी. अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के पति पॉल पेलोसी (Paul Pelosi) पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ है. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. दिल्ली में इंडिगो फ्लाइट के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo Flight) के इंजन में आग लग गई. यह हादसा दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2131 में हुआ. विमान के इंजन में आग लगने का पता चलते ही पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के मुताबिक विमान ने 184 लोग सवार थे.

इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तकनीकी खराबी की वजह से चिंगारी दिखाई दी. वहीं इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने DGCA को जल्द से जल्द एक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

2. दिल्ली में UN सिक्योरिटी काउंसिल की काउंटर टेररिज्म कमेटी की बैठक

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की काउंटर टेररिज्म कमेटी की विशेष बैठक होगी. दूसरे दिन की बैठक शनिवार को दिल्ली में होगी. इस बैठक में तीन एजेंडे पर चर्चा होगी. जिसमें आतंकवादी हमले में इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल, धन उगाही के लिए भुगतान की नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल और ड्रोन जैसे मानव रहित हवाई उपकरण से निपटने को लेकर चर्चा शामिल रहेगी. बता दें कि शुक्रवार को पहले दिन की बैठक मुंबई में हुई थी. 

पहले दिन हुए बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख दिखाया था. उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया और कहा, "आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति, सुरक्षा और मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है."

3. अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पर जानलेवा हमला

अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के पति पॉल पेलोसी (Paul Pelosi) पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ. पेलोसी के ऑफिस ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है. बयान में कहा गया है कि दंपति के सैन फ्रांसिस्को स्थित घर में तोड़-फोड़ के बाद 'हिंसक हमला' किया गया. बयान में आगे कहा गया, 'हमलावर हिरासत में है और हमले की वजह की जांच की जा रही है.

वहीं इस हमले में नैन्सी पेलोसी के पति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉल पेलोसी का स्कल फ्रैक्चर के बाद सर्जरी की गई है. वहीं उनके दाहिने हाथ में भी चोट लगी है.

4. Maharashtra: शिंदे सरकार ने महाविकास अघाड़ी के 25 नेताओं की सुरक्षा हटाई- रिपोर्ट

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव गुट आमने-सामने हैं. दोनों गुटों के बीच बयानबाजी चलती रहती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिंदे सरकार ने महाविकास अघाड़ी गुट के कई नेताओं की सुरक्षा हटा दी है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, NCP और कांग्रेस के महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन के 25 नेताओं के ‘वर्गीकृत’ सुरक्षा कवर को हटा दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले सहित उनके परिजनों की सुरक्षा को बरकरार रखा गया है. वहीं जयंत पाटिल, छगन भुजबल और जेल में बंद अनिल देशमुख जैसे नेताओं की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है.

5. Hate Speech Case: आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द

हेट स्पीच मामले (Hate Speech Case) में कोर्ट के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है. बता दें कि प्रधानंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में MP-MLA कोर्ट ने 27 अक्टूबर को आजम खान को 3 साल की सजा सुनाई थी. इसके अलवा दो अन्य लोगों को भी दोषी ठहराया था साथ ही 2000 रुपए का जुर्माना भी लगाया था.

दरअसल, जनप्रतिनिधियों के लिए बने कानून के मुताबिक अगर किसी विधायक को दो साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है, तो फिर उसकी सदस्यता चली जाती है. इसी के आधार पर आजम खान की सदस्यता रद्द कर दी गई.

0

6. Bharat Jodo Yatra का 52वां दिन, तेलंगाना के धर्मपुर से बढ़ा काफिला

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का 52वां दिन है. ये यात्रा फिलहाल तेलंगाना में है. शनिवार को सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ के धर्मपुर से यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने लोक कलाकारों को साथ नृत्य भी किया.

7. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार दो साल के निचले स्तर पर पहुंचा

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर बड़ी गिरावट हुई है. RBI की से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 21 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.8 अरब डॉलर घटकर 524.52 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में कुल भंडार 4.50 बिलियन अमेरिकी डॉलर गिरकर 528.37 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था. पिछले कई महीनों से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखी जा रही है. अब ये दो साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.

8. Delhi-NCR में प्रदूषण का प्रकोप, 'बेहद खराब' श्रेणी में हवा

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में है. दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 355 पर है. वहीं मथुरा रोड क्षेत्र में AQI 340 हैं. NCR में भी प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. नोएडा में AQI 392 दर्ज किया गया है.

वहीं शुक्रवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 440 पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है.

9. T20 WC: सुपर 12 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका की भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) और श्रीलंका (Sri Lanka) की भिड़ंत होगी. ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो, न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम ने 2 में 1 मैच जीता है. वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. +4.450 नेट रन रेट के साथ टीम अभी टॉप पर है.

श्रीलंका को दो मैचों में 1 जीत मिली है. टीम ने पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ 9 विकेट से जीता, लेकिन दूसरा मैच 7 विकेट के बड़े अंतर से हार गई. 2 अंकों के साथ अभी 5वें स्थान पर है.

10. Chhath Puja 2022: छठ महापर्व का दूसरा दिन, आज खरना

छठ महापर्व (Chhath Puja 2022) का शनिवार को दूसरा दिन है. आज खरना की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा. इसे लोहंडा के नाम से भी जाना जाता है. आज छठी मैया के लिए प्रसाद तैयार किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार खरना का प्रसाद बिल्कुल साफ सुथरे तरीके से तैयार करना चाहिए. छठ पूजा का व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है.

वहीं छठ पूजा में तीसरे दिन शाम के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×