ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: 'मन की बात' का 100वां एपिसोड, भिवंडी हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत

Today's Top 10 News: IPL में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) का 100वां एपिसोड है. सूडान (Sudan) में फंसे भारतीय लोगों को निकालने का काम जारी है. जम्मू-कश्मीर में रविवार, 30 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. महाराष्ट्र में भिवंडी में शनिवार को तीन मंजिला इमारत गढ़ गई. इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Mann Ki Baat: पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 100वां एपिसोड, देशभर में 4 लाख सेंटरोंमें होगा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) का 100वां एपिसोड है. रविवार, 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे 100वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. इस एपिसोड का प्रसारण देशभर में 4 लाख सेंटरों में होगा. देश भर के विभिन्न सामजिक संगठन, सिविल सोसायटी और अन्य संस्थाएं भी ‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेंगे. इसके साथ ही 100वें एपिसोड का प्रसारण संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में भी किया जाएगा.

मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे मन की बात कार्यक्रम को रिकॉर्ड किया जाता है.

2. Operation Kaveri: 229 यात्रियों को लेकर 7वीं फ्लाइट बेंगलुरु के लिए रवाना

सूडान (Sudan) में फंसे भारतीय लोगों को निकालने का काम जारी है. 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत लोगों की घर वापसी हो रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, "सूडान में फंसे नागरिकों को ऑपरेशन कावेरी के तहत घर वापस लाया जा रहा है. 229 यात्रियों को लेकर 7वीं आउटबाउंड फ्लाइट जेद्दा से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई है."

इससे पहले शनिवार को 365 लोगों का दल दिल्ली पहुंचा. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, स्वदेश वापस लाए गए भारतीयों की कुल संख्या अब 1,725 ​​है.

3. J&K Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में रविवार, 30 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी.

भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

4. Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी में 3 मंजिला इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, 14 लोग बचाए गए

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में शनिवार को तीन मंजिला इमारत गढ़ गई. घटना के 20 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है और 14 लोगों को बचाया गया है. वहीं 7 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस, TDRF और NDRF की टीम राहत-बचाव में जुटी है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया. इसके साथ ही अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी जाना.

5. Karnataka Elections: मिशन कर्नाटक पर पीएम मोदी, 3 रैलियों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) कर्नाटक के दौरे पर हैं. रविवार को पीएम कोलार, रामनगर और हासन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मैसूर में पीएम मोदी का रोड शो भी होगा.

इससे पहले शनिवार को चुनावी राज्य कर्नाटक में पीएम ने तीन जनसभाओं को संबोधित किया और एक विशाल रोड शो भी किया था. फरवरी के बाद से यह पीएम मोदी की कर्नाटक की नौवीं यात्रा है. बता दें कि कर्नाटक की 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव 10 मई को होगी. वहीं 13 मई को नतीजे आएंगे.

6. Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे अरविंद केजरीवाल, कहा- 'गलत काम करने वालों को फांसी हो'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शनिवार को जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने पहुंचे. सीएम केजरीवाल ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सोचो जो आदमी इतना ताकतवर है कि उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराने में 7 दिन लग गए और सुप्रीम कोर्ट लग गया, अगर ये बच्चे संघर्ष ना करते तो इनके साथ तो गलत काम होता रहता. सीएम ने कहा कि ये लोग अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं बल्कि पूरे खेल जगत के लिए लड़ रहे हैं. इसलिए आप सभी छुट्टी लेकर आओ और पहलवानों का साथ दो.

7. Twitter पर अब खबर पढ़ने के भी देने होंगे पैसे, एलन मस्क ने किया ऐलान

ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को एक और ऐलान किया है. जिसके मुताबिक, अब ट्विटर पर खबर पढ़ने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. जी हां, अगले महीने से इसकी शुरुआत होगी. जिसके तहत मीडिया प्रकाशक उपयोगकर्ताओं से प्रति आर्टिकल पैसे चार्ज कर सकेंगे.

मस्क ने ट्वीट किया, "कई लोगों के लिए यह आय का एक महत्वपूर्ण साधन बनेगा और उन्हें आपके लिए (यूजर्स) अच्छा कंटेंट तैयार करने में ज्यादा समय लगाने के लिए मजबूर करेगा."

8. Russia-Ukraine War: क्रीमिया में संदिग्ध ड्रोन हमले के बाद ईंधन डिपो में लगी भीषण आग

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस बीच शनिवार को क्रीमिया में एक तेल डिपो पर संदिग्ध ड्रोन हमले के बाद भीषण आग लग गई. आग की लपटें कई फीट ऊपर आसमान में उठती दिखाई दी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में रूस के ईंधन भंडारण केंद्र का बड़ा हिस्सा तबाह हुआ है.

रूस की ओर से जो जानकारी दी गई है कि, यूक्रेनी ड्रोन ने क्रीमिया के सेवास्तोपोल बंदरगाह पर हमला किया, जिसमें यहां के ईंधन भंडारण केंद्र को निशाना बनाया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. IPL 2023 SRH vs DC: दिल्ली के गढ़ में हैदराबाद की दहाड़, 9 रनों से बाजी मारी

आईपीएल (IPL) 2023 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 9 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर हैदराबाद ने दिल्ली को 198 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी.

10. IPL 2023 CSK vs PBKS: चेन्नई का पंजाब से मुकाबला, जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेंगी दोनों टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत के ट्रैक पर लौटने पर रहेगी.

अगर आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक पर खेले गए अब तक छह मुकाबलों में से पंजाब को सिर्फ दो में जीत मिली. वहीं चार मैचों में चेन्नई ने बाजी मारी है.

चेन्नई ने इस सीजन में अब तक आठ मैच खेले हैं. जिनमें उसे पांच में जीत और तीन मैचों में हार मिली है. वहीं पंजाब ने आठ मैच खेले हैं. जिनमें उसे चार में जीत और चार में हार मिली है. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×