ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top News: SCO summit में PM मोदी,बेगूसराय गोलीकांड में 4 गिरफ्तार

Today Evening Top 10 News: जिग्नेश मेवाणी को 6 महीने जेल की सजा, 2016 के मामले में फैसला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन (SCO Summit 2022) में भाग लेते हुए कहा कि सदस्य देशों को पारगमन/ट्रांजिट के अधिकार और कनेक्टिविटी में सुधार करना चाहिए. उन्होंने शिखर सम्मेलन से अलग तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन से भी मुलाकात की. दूसरी तरफ आज भारतीय शेयर बाजार में जमकर बिकवाली देखने को मिली- सेंसेक्स 1093 अंक टूटा जबकि Nifty 17500 के नीचे बंद हुआ. इसके अलावा गौतम अडानी आज कुछ समय के लिए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए.

शुक्रवार, 16 सितंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. SCO summit: पीएम मोदी ने कहा- भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि वह भारत को एक विनिर्माण/मैन्युफैक्चरिंग केंद्र में बदलना चाहते हैं. SCO शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित अन्य नेताओं की बैठक के साथ हुई.

पीएम मोदी ने इस मौके पर यह भी कहा कि SCO के सदस्य देशों को पारगमन/ट्रांजिट के अधिकार देने चाहिए और कनेक्टिविटी में सुधार करना चाहिए. मोदी का इशारा साफ तौर पर पाकिस्तान की ओर था, जिसके प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सत्र में मौजूद थे.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन से भी समरकंद में चल रहे SCO शिखर सम्मेलन के दौरान अलग से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

2. कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले सप्ताह बीजेपी में शामिल होंगे 

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह अगले सप्ताह नई दिल्ली में बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नवगठित पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी बीजेपी में विलय करेंगे. 80 वर्षीय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले हफ्ते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

कांग्रेस के एक पूर्व दिग्गज नेता अमरिंदर सिंह ने पिछले साल नवंबर की शुरुआत में, कांग्रेस नेतृत्व द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने के डेढ़ महीने बाद पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

3. Stock Market में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 1093 अंक टूटा, Nifty 17500 के नीचे बंद

भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार, 16 सितंबर को जमकर बिकवाली देखने को मिली, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,093.22 अंक गिरकर 58,840.79 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 346.55 अंक की कमजोरी के साथ 17,530.85 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतम अडानी आज दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं, लेकिन कुछ ही समय के लिए. गौतम अडानी ने अमेजॉन के बॉस जेफ बेजोस और लुई वीटन के बॉस बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए $ 154.7 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था. हालांकि खबर लिखे जाने तक फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची उन्हें फिर से अर्नाल्ट ने तीसरे स्थान पर वापस भेज दिया है.

4. जिग्नेश मेवाणी को 6 महीने जेल की सजा, 2016 के मामले में फैसला

अहमदाबाद की एक अदालत ने गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जिग्नेश मेवाणी, 18 अन्य को 2016 में दंगा और गैरकानूनी से जमा होने के मामले में 6 महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि मेवानी ने 2016 में गुजरात यूनिवर्सिटी के कानून विभाग का नाम डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भवन रखने की मांग को लेकर आंदोलन किया था.

5. अगले साल दुनिया में आ सकती है मंदी : वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट

वर्ल्ड बैंक ने एक नई रिपोर्ट में कहा है कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों का एक साथ मौद्रिक नीति को सख्त करने के कारण दुनिया अगले साल मंदी का सामना कर सकती है. अपनी रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक में उत्पादन को बढ़ावा देने और महंगाई को कम करने के लिए आपूर्ति/सप्लाई से जुड़े बाधाओं को दूर करने की सलाह दी है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक मंदी के कई संकेतक पहले से ही इसका संकेत दे रहे हैं. इसमें कहा गया है कि 1970 के बाद से मंदी के बाद की रिकवरी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था अब सबसे तेज मंदी से गुजर रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. बेगूसराय गोलीकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार,बीजेपी ने की CBI जांच की मांग 

बिहार के ADG जे.एस. गंगवार ने पटना स्थित अपने मुख्यालय में मीडिया को बताया है कि बेगूसराय गोलीकांड में बेगूसराय पुलिस ने अलग-अलग टीमों के सहयोग से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ADG के अनुसार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे इलाके में भय फैलाना चाहते थे क्योंकि उनका प्रभाव कम हो रहा था. साथ घटना में इस्तेमाल 2 पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद किए हैं. घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.

दूसरी तरफ बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने बेगूसराय सिलसिलेवार गोलीबारी की घटना की जांच सीबीआई या एनआईए से कराने की मांग की है. बीजेपी ने सरकार पर असली आरोपी को बचाने का भी आरोप लगाया है.

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा था कि "बेगूसराय की घटना में महज 10 लोगों पर गोलियां नहीं चलाई गई बल्कि उसमें सरकार के चेहरे बेनकाब हो गए. बेगूसराय में महज 10 लोगों पर गोली नहीं चलाई गई थी बल्कि वो एक आतंकी हमला था. इसकी जांच NIA या CBI से कराई जाए." हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "जहां की घटना है वहां की पुलिस को जांच करनी चाहिए. वे जांच कर ही रहे हैं. जिन लोगों को पकड़ा गया है वही सारी बात बताएंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. इलाज के लिए सिंगापुर जायेंगे लालू, CBI कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश

रांची स्थित सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाला के चार मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया है. RJD सुप्रीमो को इलाज के लिए सिंगापुर जाना है. इसके लिए उन्होंने बीते 13 सितंबर को अदालत में अर्जी दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की थी. लालू प्रसाद यादव की अर्जी पर शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. लालू प्रसाद के अधिवक्ता अनंत विज ने बताया कि हमलोगों ने न्यायालय से दो महीने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की थी.

गौरतलब है कि फिलहाल लालू प्रसाद यादव जमानत पर हैं. उनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट के आदेश पर 2017 से ही अदालत में जमा है.

8. Sonali Phogat की मौत की जांच संभालने के बाद गोवा ऑफिस पहुंची सीबीआई

बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगट की कथित हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम शुक्रवार को दिल्ली से गोवा स्थित सीबीआई केऑफिस पहुंची. इससे पहले CBI ने गुरुवार को मामले की जांच अपने हाथ में ली, FIR दर्ज की और मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए.

बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा था कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोनाली फोगट मामले को सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करेंगे.

वहीं सोनाली फोगाट के परिजनों को गोवा पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वीडियोग्राफी देने से इनकार कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस के अंजुमा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर को फोन किया था और पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी की सीडी मांगी थी. जवाब में इंस्पेक्टर ने कहा कि अब यह केस सीबीआई को हैंडओवर हो गया है और परिवार सीबीआई से ही वीडियोग्राफी की सीडी ले सकते है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. दिल्ली के एंटी-करप्शन ब्रांच के अधिकारियों ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान के घर छापा मारा

AAP विधायक अमानतुल्ला खान से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एंटी-करप्शन ब्रांच) के अधिकारियों ने अमानतुल्लाह के घर समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एसीबी अधिकारियों ने बताया कि एक जगह से उन्हें एक बिना लाइसेंस वाली बेरेटा पिस्तौल और 12 लाख रुपये नकद मिले हैं.

10: IPL- मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स को मिला अपना नया हेड कोच

मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को अगले सीजन के लिए नए मुख्य कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मार्क बाउचर की नियुक्ति की पुष्टि की. इस सप्ताह की शुरुआत में ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बताया था कि दक्षिण अफ्रीकी मेंस टीम के हेड कोच बाउचर पद छोड़ देंगे.

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स (PBKS) को भी नया हेड कोच मिल गया है. विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस पंजाब किंग्स के नए कोच होंगे. वो अनिल कुंबले की जगह लेंगे. 59 साल के बेलिस IPL में इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच रह चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×