ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: Twitter का मस्क ने किया अधिग्रहण, PM चिंतन शिवर में होंगे शामिल

Today's Top 10 News: टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं. महीनों तक चले ड्रामे के बाद एलन मस्क और ट्विटर की बीच की डील पूरी हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को निकाल दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे. अमेरिका के वेस्टर्न मैसाचुसेट्स में तीन भारतीय स्टूडेंट्स की एक सड़क हादसे में मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Twitter Deal: Twitter खरीदते ही एक्शन में Elon Musk, CEO पराग अग्रवाल को निकाला- रिपोर्ट

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं. महीनों तक चले ड्रामे के बाद एलन मस्क और ट्विटर की बीच की डील पूरी हो गई है. ट्विटर खरीदते ही मस्क एक्शन में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डील पूरी होने के बाद मस्क ने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल के साथ-साथ कंपनी के कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है.

एलन मस्क (Elon Musk) ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था.
इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया. इसके खिलाफ ट्विटर ने कोर्ट का रुख किया था. लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में मस्क ने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए. इसी बीच डेलावेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक डील पूरी करने का आदेश दिया था.

2. Elon Musk ने इस वजह से खरीदा Twitter, खुद ट्वीट कर बताया कारण

एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदने के पीछे का असल कारण भी बताया है. उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर एक नोट पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि वह सोशल मीडिया कंपनी को क्यों खरीद रहे हैं. हालांकि यह नोट विज्ञापनदाताओं के लिए है. इस नोट में एलन ने बताया कि ट्विटर सभ्यता और मानवता के लिए कितना जरूरी प्लेटफॉर्म है और वह इसे कैसे चलाना चाहते हैं.

एलन मस्क ने अपने नोट में लिखा है, “मैंने ट्विटर क्यों खरीदा और विज्ञापन के बारे में मैं क्या सोचता हूं, इस बारे में बहुत सी अटकलें लगाई गई हैं. इसमें से अधिकांश गलत हो गई हैं. मैंने ट्विटर इसलिए खरीदा क्योंकि सभ्यता के भविष्य के लिए एक सामान्य डिजिटल टाउन स्क्वायर होना जरूरी है, जहां हिंसा का सहारा लिए बिना, स्वस्थ तरीके से अलग-अलग विचारधारा के लोग डिबेट कर सकें."

एलन मस्क ने लिखा था कि ट्विटर के साथ डील पैसा कमाने के लिए नहीं की है. मैंने यह सौदा मानवता के लिए किया है, जिससे मुझे प्यार है.

3. PM Chintan Shivir: पीएम मोदी राज्यों के गृह मंत्रियों के 'चिंतन शिविर' को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे. ये चिंतन शिविर 27 और 28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा इस चिंतन शिविर में गृह सचिव और राज्यों के पुलिस डायरेक्टर जनरल (DGPs) और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs) के डायरेक्टर जनरल और सेंट्रल पुलिस संगठन (CPOs) इस चिंतन शिविर में शामिल होंगे.  

इस चिंतन शिविर में पुलिस फोर्स मॉडर्नाइजेशन, साइबर क्राइम मैनेजमेंट, क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में आईटी का इस्तेमाल ज्यादा, लैंड बॉर्डर मैनेजमेंट, कोस्टल सिक्योरिटी, महिला सुरक्षा, ड्रग ट्रैफिकिंग जैसे मुद्दे शामिल हैं.

4. प्रधानमंत्री मोदी ने यूके के पीएम ऋषि सुनक से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) से फोन पर बात की और उन्हें प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर भी चर्ची हुई. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से बात करके खुशी हुई. यूके के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने पर मैंने उन्हें बधाई दी. हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे. हम एक व्यापक और संतुलित एफटीए के शीघ्र निष्कर्ष के महत्व पर भी सहमत हुए.

0

5. Delhi-NCR में प्रदूषण की मार, आनंद विहार में AQI 400 के पार

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. हवा दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. शुक्रवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 440 पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. लगातार बढ़ रहा प्रदूषण लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है.

6. UP: प्रयागराज में छात्रा को चलती ऑटो से फेंका, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक छात्रा को ऑटो से फेंके जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना शहर के नैनी इलाके की है. 29 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे बीए की छात्रा कॉलेज से छूटने के बाद घर के लिए निकली थी. वह विक्रम ऑटो में सवार थी. जहां अरीवा कंपनी के पास बदमाशों ने उसे चलती ऑटो से नीचे ढकेल दिया था.

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन छात्रा को चलती ऑटो से ढकेलने वाले लोगों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

7. अमेरिका में तीन भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत

अमेरिका के वेस्टर्न मैसाचुसेट्स में तीन भारतीय स्टूडेंट्स की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. तीनों एक गाड़ी में सफर कर रहे थे, जब सड़क पर उनकी कार एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई. मृतकों में 27 साल के प्रेम कुमार रेड्डी गोडा, 22 साल के पवनी गुलापल्ली और 22 साल के साईं नरसिम्हा पतमशेट्टी हैं.

कार में चार और लोग भी सवार थे जिनकी पहचान मनोज रेड्डी, श्रीधर रेड्डी, विजित रेड्डी और हिमा ईश्वर्या के रूप में हुई है. ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बर्कशायर मेडिकल सेंटर ले जाया गया.

8. IND vs NED T20 WC: भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रन से हराया, ग्रुप-2 में टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में भारतीय टीम को लगातार दूसरी जीत मिली है. पाकिस्तान के बाद भारत ने नीदरलैंड्स को भी मात दी है. दो जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है, ऐसे में अब भारत के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है.

गुरुवार को सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 179 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम ने 56 रनों से मुकाबला जीत लिया.

9. PAK vs ZIM T20 WC: पाकिस्तान की करारी हार, सेमीफाइनल की राह मुश्किल

टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. सुपर-12 के मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है. टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. इससे पहल भारत ने पाक को हराया था.

जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल में जाना मुश्किल हो गया है. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 129 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई.

10. Chhath Puja: छठ महापर्व की नहाय-खाय के साथ शुरुआत

नहाय खाय के साथ शुक्रवार, 28 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है. इस दिन व्रती स्नान-ध्यान के बाद ही भोजन करती हैं. छठ का दूसरा दिन खरना कहलाता है. इस साल खरना 29 अक्टूबर को है. इस दिन भोग तैयार किया जाता है. छठ पूजा में तीसरे दिन को सबसे प्रमुख माना जाता है. इस मौके पर शाम के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×