ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10 News: उत्तराखंड हादसे में 25 की मौत, शिंदे और ठाकरे आज आमने-सामने

टॉप 10 न्यूज में पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें, जिनपर आज रहेगी नजर.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में आज विजय दशमी (Dussehra) का त्योहार मनाया जा रहा है. मुंबई में आज 'दो-दो' शिवसेना अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में हैं. दो अलग-अलग हादसों ने उत्तराखंड को गमगीन कर दिया है. राज्य के पौड़ी गढ़वाल में जहां बस खाई में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन में 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लापता हैं. अमेरिका के कैलिफॉर्निया में बंदूक की नोंक पर किडनैप किए गए भारतीय-अमेरिकी सिख परिवार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. किडनैप हुए परिवार में एक आठ महीने की बच्ची भी है.

यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. मुंबई में आज 'दो-दो' शिवशेना की रैली

मुंबई आज शिवसेना की दशहरा रैली के लिए तैयार है. शिवसेना के दो खेमों में बंटने के बाद, आज फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आमने-सामने होंगे. जून में महाराष्ट्र की सरकार बदलने के बाद से इस रैली में दोनों पक्ष अपनी-अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे.

उद्धव ठाकरे दादर के शिवाजी पार्क में रैली का आयोजन करेंगे. शिवसेना अपनी सभी बड़े कार्यक्रमों का आयोजन यहीं करती आई है.

वहीं, एकनाथ शिंदे बांग्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MMRDA ग्राउंड पर रैली करेंगे. रैली से पहले, शिंदे ने देर रात MMRDA ग्राउंड पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया.

2. उत्तराखंड बस हादसे में 25 लोगों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुए हादसे में मृतकों की संख्या 25 पहुंच गई है. 4 अक्टूबर की शाम पौड़ी गढ़वाल के रिखनिखल-बीरोखल सड़क पर बस 500 मीटर खाई में गिर गई. रेस्क्यू ऑपरेशन में 21 लोगों को बचाया गया है.

DGP अशोक कुमार के मुताबिक, "धूमाकोट के बिरोखल इलाके में बीती रात हुई पौड़ी गढ़वाल बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. पुलिस और एसडीआरएफ ने रातों-रात 21 लोगों को बचाया है. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. उत्तरकाशी हिमस्खलन: लापता लोगों की लिस्ट जारी, आज फिर शुरू होगा रेस्क्यू

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में डोकरानी बामक ग्लेशियर में डंडा-2 पर्वत चोटी पर हिमस्खलन होने से कई पर्वतारोही फंस गए हैं. उत्तराखंड पुलिस ने नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (NIM) के 28 लापता पर्वतारोहियों की एक लिस्ट जारी की है, जो हिमस्खलन में फंस गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अब तक 10 पर्वतारोहियों की मौत हो चुकी है और 25 से ज्यादा लोग लापता हैं.

टॉप 10 न्यूज में पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें, जिनपर आज रहेगी नजर.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात

यूक्रेन में रूसी आक्रमण के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की. बातचीत के बाद विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से कहा कि संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है और भारत किसी भी शांति प्रयास में योगदान देने के लिए तैयार है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारत के सपोर्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और पीएम के उस बयान की भी तारीफ की, जिसमें उन्होंने कहा था कि "ये युद्ध का समय नहीं है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. ट्विटर खरीदने के लिए तैयार एलन मस्क, कंपनी के सामने रखा प्रस्ताव

टेस्ला कंपनी के एलन मस्क ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को फिर से खरीदने के लिए कंपनी के सामने प्रस्ताव रखा है. मस्क ने कहा है कि वो ओरिजनल प्राइस पर ट्विटर को खरीदने के लिए तैयार है. ट्विटर ने भी कंफर्म किया है कि उसे मस्क की तरफ से प्रस्ताव मिला है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो $54.20 प्रति शेयर की खरीद से डील को क्लोज करना चाहते हैं.

बता दें कि कुछ ही हफ्तों में कोर्ट में ट्विटर vs एलन मस्क के मामले की सुनवाई होनी है. मस्क के ट्विटर को खरीदने से पीछे हटने के बाद कंपनी ने उनके खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. KCR आज लॉन्च करेंगे अपनी नेशनल पार्टी

2024 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष, चंद्रशेखर राव आज अपनी नेशनल पार्टी का ऐलान करेंगे. TRS विधायक दल और राज्य कार्यकारिणी समिति की तेलंगाना भवन में 5 अक्टूबर को बैठक होगी, जिसमें TRS का नेशनल पार्टी बनने को लेकर प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

तेलंगाना राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद बी विनोद कुमार ने कहा, "सीएम TRS का नाम बदलकर भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) करने की घोषणा करेंगे.

BRS का मकसद 2024 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा स्थानीय विपक्ष तैयार करना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी 2024 के आम चुनावों में कई राज्यों से अपने उम्मीदवार खड़े करने की योजना बना रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. 'कश्मीर में पहाड़ियों को मिलेगा ST का दर्जा' - अमित शाह

जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन देश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के भाषण का केंद्र पहाड़ी समुदाय रहा. पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की सालों से चली आ रही मांग पर अमित शाह ने मुहर लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के गुर्जर, बकरवाल की तरह पहाड़ी समुदाय के लोगों को आरक्षण मिलेगा. राजौरी की रैली में अमित शाह ने बताया, "जम्मू-कश्मी में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण की तैयारी है और इसे लेकर कमीशन ने सिफारिशें भेज दी हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. IND vs SA: तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत की हार, सीरीज पर कब्जा

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी T20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका की ओर से मिले 228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19वें ओवर में ही 178 रन पर ऑलआउट हो गयी. बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका के लिए रिले रोसौ ने 100 (48) और क्विंटन डी कॉक ने 68 रन की शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे ड्वेन प्रिटोरियस ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली. शुरुआती दो मैच जीतकर भारत इस सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. कैलिफॉर्निया किडनैपिंग: भारतीय-अमेरिकी सिख परिवार अभी भी लापता, आरोपी कस्टडी में

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय-अमेरिकी सिख परिवार के किडनैपिंग केस में पुलिस अभी तक किसी का पता नहीं लगा पाई है. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. आरोपी ने खुद को मारने की कोशिश की, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अमेरिका के कैलिफॉर्निया में 3 अक्टूबर को बंदूक की नोंक पर एक भारतीय-अमेरिकी परिवार को किडनैप किया गया था. किडनैपर ने 36 साल के जसदीप सिंह, 27 साल की उनकी पत्नी जसलीन कौर, 8 महीने की बेटी और 39 साल के रिश्तेदार अमनदीप सिंह को किडनैप किया था. पुलिस अभी तक चारों में से किसी का पता नहीं लगा पाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. आज देशभर में Dussehra की धूम

आज देशभर में विजय दशमी यानी कि दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है, जो इस साल 5 अक्टूबर के दिन पड़ रही है. ये त्योहार अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है, मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था, लिहाजा शाम के समय रामलीला और रावण दहन का आयोजन किया जाता हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×