ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: बंगाल में रामनवमी जुलूस में हिंसा,इंदौर में हुए हादसे में 14 की मौत

Today's Top News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान दो ग्रुप में झड़प.

Published
भारत
7 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में रामनवमी के मौके पर एक मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु (Tamilnadu) में दही के पैकेट पर हिंदी में 'दही' लिखे जाने के निर्देश को लेकर विवाद बढ़ने के बाद भारत के खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण (FSSAI) ने गुरुवार को अपना आदेश वापस ले लिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए धमकी दी है.

यहां पढ़िए देश और दुनिया की आज की 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.MP: राम नवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, 14 की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में राम नवमी के मौके पर एक मंदिर में बड़ा हादसा हुआ. मंदिर में बावड़ी की छत गिर गई और उसमें कई लोग गिर गए. हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 17 लोगों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया है.

इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि घटना की लगातार निगरानी की जा रही है. NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है.

बता दें कि यह पूरा मामला स्नेह नगर के पास पटेल नगर का है, जहां के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए.

इसके बाद बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की गयी. हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस की गाड़ियां नहीं पहुंच सकी. हादसे के बाद मौके पर इंदौर पुलिस कमिश्नर ने चार्ज संभाल लिया है.

इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

0

2. Maharashtra के संभाजीनगर में दो गुटों के बीच विवाद

महाराष्ट्र में संभाजीनगर (औरंगाबाद) के किराडपुरा इलाके में 29 मार्च की रात को तनाव हो गया. उपद्रवियों ने पुलिस की 13 और कुछ निजी गाड़ियां को फूंक दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग भी की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.

पुलिस के मुताबिक, दो गुटों के बीच पहले विवाद हुआ, फिर गाली गलौज हुई और फिर दोनों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई. अब स्थिति नियंत्रण में है. वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "संभाजीनगर में जो परिस्थिति रात में हुई थी उस पर अब काबू पा लिया गया है तो सभी से निवेदन करना चाहता हूं कि शांति बनाए रखें."

औरंगाबाद के एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने किराडपुरा इलाके के मंदिर में जाकर वहां के कर्मचारियों के साथ दो वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि मंदिर के पास झड़पें हुईं, लेकिन मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.यूपी के बुलंदशहर में बेटी पर मां-बाप की हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 14-15 मार्च 2023 की रात थाना शिकारपुर में हफीज खां और उनकी पत्नी रिहाना की सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई, और हत्यारोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मामला अज्ञात हत्यारों के खिलाफ दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया.

जब पुलिस ने मृतक दंपति की 15 साल की नाबालिग बेटी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो बेटी ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. एसएसपी ने आरोपी नाबालिग बेटी से पूछताछ के बाद बताया कि वह कुछ लड़कों से फोन पर बातें किया करती थी, जिसका उसके मां-बाप विरोध करते थे ,फोन पर लड़कों से बात करने से रोकने पर गुस्सा होकर किशोरी ने अपने माता पिता की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दे डाला.

पुलिस ने नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है.

इस मामले के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.Tamilnadu: हिंदी थोपने का आरोप लगने के बाद FSSAI ने वापस लिया आदेश

तमिलनाडु (Tamil nadu) में दही के पैकेट पर हिंदी में 'दही' लिखे जाने के निर्देश को लेकर विवाद बढ़ने के बाद भारत के खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण (FSSAI) ने गुरुवार को अपना आदेश वापस ले लिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, तमाम रजनीतिक दलों से लेकर दुग्ध उत्पादकों ने इस निर्देश को गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर 'हिंदी' थोपना बताया था. राज्य के दुग्ध उत्पादन संघ आविन की ओर से कहा गया कि वह अपने पैकेट पर हिंदी शब्द ‘दही' के बजाय पहले की तरह तमिल शब्द ‘तायिर' का ही इस्तेमाल करेगा.

FSSAI ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रेस रिलीज की कॉपी शेयर करते हुए कहा कि 'दही' शब्द को हटाने पर हाल ही में कई आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह फैसला लिया गया है कि FBOs (Food Business Operators) किसी अन्य नाम (प्रचलित क्षेत्रीय) के साथ दही शब्द का उपयोग किया जा सकता है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तमिलनाडु ने केंद्र सरकार द्वारा "हिंदी थोपने" का विरोध किया है. 1930 के दशक से राज्य में हिंदी विरोधी आंदोलन का एक लंबा इतिहास रहा है.

इस मामले पर अधिक जानकारी हासिल करने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.West Bengal: हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान दो ग्रुप में झड़प

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में गुरुवार को रामनवमी के जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई. अंजनी पुत्र सेना नाम के एक संगठन ने रामनवमी के मौके पर शिबपुर के संध्याबाजार इलाके में जुलूस निकाला. आयोजकों का आरोप है कि जब जुलूस इलाके से गुजर रहा था तो लोगों के एक समूह ने जुलूस में शामिल लोगों पर हमला कर दिया और उन पर कांच की बोतलें, पत्थर और ईंट फेंकना शुरू कर दिया.

आयोजकों ने यह भी आरोप लगाया कि बाद में हमलावरों ने उन पर देसी बम फेंके. झड़ शुरू होने के बाद पुलिस के गाड़ियों समेत कई वाहनों में आग लगा दी गई. आयोजकों ने दावा किया कि उनके पास जुलूस निकालने की पुलिस की अनुमति थी.

एक आयोजक ने कहा कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय शांतिपूर्वक जुलूस में भाग लेने वालों पर लाठी चार्ज किया.

हालांकि पुलिस ने अब तक गिरफ्तारियों की संख्या समेत इस मामले में चुप्पी साध रखी है. स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक झड़पों में कुछ पुलिस कर्मियों सहित कम से कम 15 लोग घायल हो गए.

इस घटना को छोड़ दें तो राज्य के बाकी इलाकों में कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण रही. कोलकाता में धरने पर बैठीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी शांतिपूर्ण रैली की अपील के बावजूद हावड़ा में घटना हुई. उन्होंने कहा, दंगाई हमेशा हावड़ा को निशाना बनाते हैं. वह देश के लोगों के दुश्मन हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रशासन और पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. ललित मोदी ने ब्रिटेन में राहुल गांधी पर मुकदमा कराने की धमकी दी

2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता के कुछ दिनों बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने कहा कि राहुल को तो एक मामाले में दोषी ठहराया गया, लेकिन मुझे किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है.

आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का सामना करने के बाद 2010 से लंदन में रहने वाले ललित मोदी ने ट्वीट में कहा कि मैं देखता हूं कि हर कोई (ऐरा-गैरा) और राहुल गांधी के सहयोगी बार-बार कहते हैं कि मैं भगोड़ा हूं. क्यों? कैसे ? और आज तक मुझे किस मामले में सजा दी गई. पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं, मैं एक सामान्य नागरिक हूं और ये कह रहा हूं कि ऐसा लगता है विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं है. उनके पास या तो गलत जानकारी है या फिर वे बदले की भावना से बोलते हैं.

उन्होंने आगे कहा, मैंने राहुल गांधी को तुरंत ब्रिटेन की अदालत में लाने का फैसला किया है. मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.तेज हवा और बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से 17 फ्लाइट डायवर्ट

राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम की वजह से गुरुवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट से 17 फ्लाइट डायवर्ट की जा चुकी हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि इन फ्लाइट्स को लखनऊ, जयपुर और देहरादून की ओर मोड़ दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट से डायवर्ट की गई 17 फ्लाइट में से 8-8 फ्लाइट लखनऊ और जयपुर जबकि एक देहरादून की ओर डायवर्ट की गईं.

बता दें कि शाम को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8.West Bengal: अभ्यास के दौरान रस्सी टूटने से दो जवानों की मौत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता के पास बैरकपुर में नदी पार करने के नियमित अभ्यास के दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. बुधवार को हुई इस घटना की जांच के लिए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओआई) का गठन किया है.

कोलकाता से लगभग 40 किमी उत्तर में बैरकपुर छावनी के भीतर सरोवर झील में यह दुखद घटना घटी. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी कमान के एक अधिकारी के अनुसार, झील में नियमित रूप से नदी पार करने का अभ्यास किया जाता है। सैनिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे झील के पार फैली रस्सी की मदद से जल निकाय को पार करें।

पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी. कलिता ने अन्य रैंक के अधिकारियों के साथ नाइक लेंगखोलाल और सिपाही एल्ड्रिन हेमिंगथांजवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9.America: सेना के दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत

अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार रात सेना के दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है. यह घटना 101वीं एयरबोर्न डिवीजन से जुड़ी है और एक सैन्य अड्डे के पास एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक सेना के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में नौ सेवा सदस्यों की मृत्यु हो गई.

दुर्घटना बुधवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 22:00 बजे (02:00 GMT) फोर्ट कैंपबेल सैन्य अड्डे के करीब हुई.

इससे पहले BBC को दिए एक बयान में, अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा था कि दो एचएच60 ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर "एक नियमित प्रशिक्षण मिशन" के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10.Russia ने जासूसी के आरोप में अमेरिकी पत्रकार को गिरफ्तार किया

रूस ने गुरुवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक अमेरिकी पत्रकार इवान गेर्शकोविच (Evan Gershkovich) पर जासूसी का आरोप गिरफ्तार किया है. इवान, गिरफ्तारी के वक्त येकातेरिनबर्ग में काम कर रहे थे.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पत्रकार की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए उन पर लगे आरोपों का खंडन किया है.

जबकि क्रेमलिन की ओर से दावा किया गया है कि रिपोर्टर को "रंगे हाथों पकड़ा गया.

रूस की FSB सुरक्षा सेवा ने कहा कि उसने अवैध गतिविधियों को रोक दिया. रिपोर्टर अमेरिकी निर्देशों पर काम कर रहा था और रूस से संबंधित रहस्य इकट्ठा कर रहा था.

गिरफ्तारी के बाद रिपोर्टर को मॉस्को की एक कोर्ट में ले जाया गया. कोर्ट ने इवान को 29 मई तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

Tass news agency की रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट के वकील ने कहा कि उन्हें कोर्ट रूम में जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. पत्रकार ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×