ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU हिंसा: क्राइम ब्रांच के हाथ खाली-CCTV फुटेज नहीं,मोबाइल भी बंद

जेएनयू हिंसा की जांच कर रही है दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई मारपीट के मामले में अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच अब हर एंगल से केस को सुलझाने में जुट गई है. पुलिस ने जांच शुरू होने से पहले कहा था कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस केस सुलझाने की कोशिश की जाएगी. लेकिन सर्वर डैमेज होने के चलते पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुरुआती जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे खंगालने की कोशिश की, लेकिन सर्वर डैमेज था. पुलिस का दावा है कि 3 जनवरी को सर्वर पर हमला हुआ था, जिसके बाद उसने काम करना बंद कर दिया. इसीलिए पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से कुछ भी नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है.
0

सभी फोन नंबर बंद

पुलिस को सीसीटीवी कैमरों से कुछ नहीं मिला तो उन वॉट्सऐप ग्रुप्स को खंगाला गया जिनमें एकजुट होकर हमला करने की तैयारी की गई थी. ऐसे कई ग्रुप के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे. पुलिस ने जब इन स्क्रीनशॉट्स को इकट्ठा कर इनमें दिख रहे नंबरों पर कॉल किया तो किसी भी नंबर की घंटी नहीं बजी. इन सभी नंबरों को स्विच ऑफ किया जा चुका है. लेकिन अब पुलिस इन नंबरों की उस वक्त की लोकेशन पता लगा रही है जब जेएनयू में हिंसा हुई थी.

कांग्रेस की तरफ से भी जेएनयू हिंसा को लेकर बनाए गए वॉट्सऐप ग्रुप्स का लिंक एबीवीपी और जेएनयू प्रशासन से जोड़ा गया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि "जेएनयू के लिए बनाए गए वॉट्सऐप ग्रुप में 8 एबीवीपी के पदाधिकारी, जेएनयू के चीफ प्रॉक्टर, दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर और दो पीएचडी स्कॉलर्स थे. इस भयावह घटना में जेएनयू प्रशासन, बीजेपी सरकार और दिल्ली पुलिस सभी शामिल हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस पर लग रहे आरोप

बता दें कि जेएनयू कैंपस में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस भी सवालों के घेरे में हैं. इसी का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस के PRO एमएस रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पुलिस ने JNU के अंदर जाने में कोई देर नहीं की है, उन्हें जब PCR पर कॉल मिली वो तब ही कैंपस में गए. रंधावा ने कहा, "पुलिस सामान्य तौर पर JNU के एडमिन ब्लॉक के करीब होती है. हिंसा वहां से दूर हुई थी. शाम 7:45 के करीब JNU प्रशासन ने हमें अंदर आने को कहा था."

वहीं दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य के खिलाफ 4 जनवरी को सर्वर रूम में कथित तोड़फोड़ और सिक्योरिटी गार्ड पर हमले के मामले में FIR दर्ज की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×