ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन तलाक बिल को लेकर आर-पार की लड़ाई, कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

शुक्रवार को इस सत्र का आखिरी दिन है. अब देखना दिलचस्प है कि क्या इस सत्र में ये बिल राज्यसभा में पास हो पाएगा. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तीन तलाक बिल को लेकर राज्यसभा में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने अपने सभी राज्यसभा सदस्यों को शुक्रवार सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है. शुक्रवार को शीत सत्र का आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी और मोदी सरकार पूरी कोशिश में है कि तीन तलाक के खिलाफ ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण’ विधेयक को हर हाल में इसी शत्र में पास करा लिया जाए. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो बजट सत्र तक इंतजार करना पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन दिन से गतिरोध जारी

दरअसल इस बिल बिल पर राज्यसभा में पिछले तीन दिनों से गतिरोध जारी है. कांग्रेस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने पर अड़ी हुई है. गुरुवार को कार्यवाही के दौरान अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस इस बिल को बर्बाद करना चाहती है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का कहना है ये बिल मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ साबित होगा.

ये भी देखें- तीन तलाक: ‘अगर पति जेल गया तो पत्नी और बच्चे का कौन उठाएगा खर्च?’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को क्या-क्या हुआ

राज्यसभा में गुरुवार को भी तीन तलाक पर गतिरोध जारी रहा. विपक्षी पार्टियां इसकी खामियों को दूर करने के लिए इसे प्रवर समिति के पास भेजे जाने की मांग को लेकर अड़ी रही, वहीं सरकार ने विपक्षी पाíटयों की मांग को ठुकरा दिया.

सरकार ने प्राथमिकता के साथ इस विधेयक को राज्यसभा में पेश करना चाहा, लेकिन विपक्षी पार्टियां इसे तत्काल प्रवर समिति के पास भेजने की मांग पर अड़ी रही. कांग्रेस के आनंद शर्मा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजे जाने के लिए सदन में तत्काल मतदान कराने की मांग की.

दोनों तरफ से गतिरोध उत्पन्न होने पर, दोनो पक्षों ने अर्थव्यवस्था पर संक्षिप्त चर्चा के लिए सहमति व्यक्त की और तीन तलाक विधेयक पर बाद में चर्चा के लिए सहमत हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टैंडिंग कमिटी के पास भेजने के पीछे तर्क

लोकसभा में मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षण अधिकार) अधिनियम, 2017 बिल पास हुआ है उसमें एक बार में तीन बार तलाक कहने वाले पति को 3 साल की जेल का प्रावधान है. ऐसे में विपक्षी पार्टियों को इस पर ऐतराज है.

कुछ विपक्षी पार्टियों को इस बात पर भी ऐतराज है कि जब एक बार में तीन तलाक मतलब तलाक-ए-बिद्दत इस्लाम में वैध नहीं है तो इस पर इस तरह के कानून बनाने का क्या मतलब. वहीं एआईएमआईएम का सवाल है कि जब शौहर जेल चला जाएगा, तो तलाकशुदा औरत को गुजारा भत्ता कौन देगा.

सरकार इस विधेयक को 28 दिसंबर को लोकसभा पारित कर चुकी है जहां सरकार बहुमत में है. अब यह देखना दिलचस्प है कि क्या इस सत्र में ये बिल राज्यसभा में पारित हो पाएगा. शुक्रवार को इस सत्र का आखिरी दिन है.

ये भी पढ़ें- तीन तलाक बिल राज्यसभा में अटका, कांग्रेस समेत अड़ गया विपक्ष

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×