ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tunisha Sharma Death केस में नए अपडेट, शीजान की बहनों शफाक-फलक की जनता से अपील

Sheezan Khan की बहनें शफाक नाज और फलक नाज ने इंस्टाग्राम पर एक कोलेबरेशन पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बातें रखी हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले (Tunisha Sharma Death) में नए अपडेट सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि गिरफ्तार किए गए तुनिषा के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) एक अन्य महिला के संपर्क में थे, जो उनकी पूर्व प्रेमिका थी. पुलिस ने कहा कि शीजान व्हाट्सएप पर अपनी दूसरी पूर्व प्रेमिका से बात करते थे, लेकिन बाद में उसके साथ हुई सारी चैट्स डिलीट कर दी.  

ADVERTISEMENTREMOVE AD
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को शीजान के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप चैट के 250 पेज मिले. पुलिस इन चैट्स की जांच कर रही है.

टीवी शो के सेट पर हुआ था खुदकुशी का मामला

24 दिसंबर को मुंबई के वसई में टीवी शो 'अलीबाबा-दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर तुनिषा शर्मा की कथित तौर पर खुदकुशी से मौत हो गई थी. रिपोर्ट में सामने आया कि तुनिषा शर्मा की मौत के 15 दिन पहले ही शीजान खान से ब्रेकअप हो गया था. आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तुनिषा की मां की शिकायत पर शीजान को गिरफ्तार किया गया है.

शीजान की बहनों की अपील

एक्टर शीजान खान की बहनों शफाक नाज और फलक नाज ने 27 दिसंबर को जनता से गुजारिश की है कि उनके परिवार को प्राईवेसी स्पेस दिया जाए. उन्होंने अपने भाई शीजान को 'एक मासूम लड़का' कहा, जिसे 'बिना दिमाग लगाए फंसाया गया' है. उन्होंने इस मामले में दोनों परिवारों को पीड़ित बताया और कहा कि लोगों को उन्हें 'शोक करने के लिए जगह देनी चाहिए.

"दोनों परिवार पीड़ित हैं, प्राईवेसी दें"

शफाक नाज और फलक नाज ने इंस्टाग्राम पर एक कोलेबरेशन पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जितना हर कोई 'कहानी के दूसरे पक्ष' को जानने के लिए उत्सुक है, हम भी उतने ही उत्सुक हैं, लेकिन फिलहाल हम चाहते हैं कि आप इस गंभीर स्थिति में हमें प्राईवेसी दी जाए. इस वक्त दोनों परिवार पीड़ित हैं, सही वक्त आने दें और हम लोग मामले पर निश्चित रूप से बात करेंगे. यह सही वक्त नहीं है, मौत एक दर्दनाक स्थिति है, सभी को प्रभावित परिवारों की प्राईवेसी का सम्मान करने और उन्हें स्पेस देने की जरूरत है.

यह इतनी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि हमने एक अनमोल आत्मा को खो दिया और एक को गिरफ्तार किया गया है. शीजान के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को केस समझने दीजिए, मुझे यकीन है कि एक निर्दोष व्यक्ति को बिना किसी आरोप के फंसाया गया है. यह स्थिति परिवार के सदस्यों के लिए सही नही है और ऐसे वक्त में पुलिस के साथ सहयोग करना चाहते हैं और सच्चाई को सामने आने देना चाहते हैं.
शफाक नाज और फलक नाज, इंस्टाग्राम पोस्ट में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×