भारत और चीन (India-China)के बीच पिछले कई महीने से तनाव जारी है, इस बीच चीन की तरफ से लद्दाख और अरुणाचल कई ऐसे बयान सामने आए जो काफी आपत्तिजनक थे. लेकिन अब ट्विटर (Twitter) ने अपनी लोकेशन सेटिंग में लेह को चीन का हिस्सा बता दिया है, जिसके बाद भारत सरकार की तरफ से ट्विटर के सीईओ को कड़ी चेतावनी दी गई है, साथ ही कहा गया है कि लेह और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा हैं, इसीलिए ट्विटर को इस मामले में सावधानी बरतनी चाहिए.
Twitter लोगों की भावनाओं का करे सम्मान
एनडीटीवी की रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, भारत सरकार की तरफ से ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी को इस मामले को लेकर एक लेटर लिखा गया है.
जिसमें कहा गया है कि ट्विटर को भारतीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. सरकार ने ट्विटर से कहा है कि उनकी तरफ से ऐसा कोई भी काम जिससे भारत की संप्रभुता और अखंडता का अपमान होता हो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.
साथ ही सरकार ने ट्विटर को इसके लिए चेतावनी भी दी और बताया कि इससे उनकी विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं. केंद्र सरकार के आईटी सचिव अजय साहनी की तरफ से ये लेटर लिखा गया है.
बता दें कि लेह, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का एक बड़ा हिस्सा है, जिसे ट्विटर ने 18 अक्टूबर को अपनी जियो लोकेशन पर चीन की सीमा में बताया था.
चीन के साथ विवाद जारी
भारत और चीन का विवाद फिलहाल खत्म नहीं हो पाया है. पिछले करीब 6 महीने से कई राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन हालात वैसे ही हैं. हाल ही में चीन ने लद्दाख को लेकर एक विवादित बयान भी दिया था, जिसमें उसने कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख अवैध तरीके से बनाया गया है, जिसे वो स्वीकार नहीं करते. ऐसा ही बयान चीन की तरफ से कई बार अरुणाचल प्रदेश को लेकर भी दिया गया है. जिस पर हर बार भारत सरकार की तरफ से उसे करारा जवाब भी दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)