ADVERTISEMENTREMOVE AD

टि्वटर अकाउंट हुआ रिस्ट्रिक्ट तो दिलीप मंडल ने लगाए गंभीर आरोप

प्रोफेसर दिलीप मंडल ने ट्विटर पर लगाया बहुजन विरोधी होने का आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बहुजन चिंतक और प्रोफेसर दिलीप मंडल पर ट्विटर ने प्रतिबंध लगा दिया है. दिलीप मंडल को ट्विटर पर कुछ भी लिखने या पोस्ट करने से प्रतिबंधित किया गया है. दिलीप मंडल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है साथ ही उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी लगाया है, जिसकी वजह से ट्विटर ने प्रतिबंध लगाया. ये ट्वीट 1 मार्च 2019 को किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर ने क्यों लगाई पाबंदी

ट्विटर की तरफ से भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि हमें पता चला है कि इस ट्विटर अकाउंट ने नियम तोड़े हैं. खासकर ‘निजता के हनन’ का नियम. साथ ही ये कहा गया है कि कोई भी किसी की बिना इजाजत उसकी निजी जानकारी शेयर नहीं कर सकता है.

दिलीप मंडल ने उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पर शेयर किया है, जिसकी वजह से उनके ट्विटर अकाउंट पर कई पाबंदियां लगा दी गईं.

1 मार्च 2019 को प्रोफेसर दिलीप मंडल ने ट्वीट किया था, ‘‘2019 लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन एजेंडा छुप चुका है. इसे तमाम राजनीतिक दलों को दिया जाएगा. जो मित्र इसकी कॉपी बंटवाना और छपवाना चाहते हैं वे इसकी फाइल के लिए jaihindazadhind@gmail.com पर संपर्क करें.’’

इस ट्वीट में दिए गए ईमेल आईडी की वजह से ट्विटर ने ‘निजता के हनन’ का हवाला देते हुए दिलीप मंडल के ट्विटर अकाउंट पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी. मसलन, वह ट्वीट नहीं कर सकते. उन्हें कोई फॉलो नहीं कर सकता और वे भी किसी को फॉलो नहीं कर सकते.

प्रोफेसर दिलीप मंडल ने ट्विटर पर लगाया बहुजन विरोधी होने का आरोप

क्विटं हिंदी ने इस मामले में दिलीप मंडल से बात की है. प्रोफेसर मंडल का कहना है कि ट्विटर एक स्ट्रैटेजी के तहत काम कर रहा है. वह देश के 85 फीसदी लोगों को सिर्फ फॉलोवर बनाकर रखना चाहता है.

‘‘ट्विटर ओपीनियन बनाने का एक बड़ा माध्यम है. भारतीय राजनीति में वो भी एक स्टेकहोल्डर है. हम कंटेंट क्रिएटर हैं इस हिसाब से हम भी स्टेकहोल्डर हैं. ऐसे में हमारे ट्विटर हैंडल भी वेरिफाई तक नहीं किए जाते. जहां तक बात मेरे ट्विटर हैंडल पर प्रतिबंध लगने की है तो ट्विटर जिन डॉ. अनिल यादव की निजता के हनन का हवाला दे रही है वो खुद इससे इंकार कर रहे हैं और मेरे समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. जब डॉ. अनिल यादव कह रहे हैं कि उनकी निजता का कोई हनन नहीं हुआ है तो ट्विटर कौन होता है ये तय करने वाला?’’
प्रोफेसर दिलीप मंडल

मंडल ने बताया कि ईमेल में ट्विटर ने कहा है कि जो प्रतिबंध लगाया गया है वो जायज है. साथ ही ट्विटर ने ये भी कहा है कि उनकी शिकायत की समीक्षा की जा रही है.

ट्विटर अकाउंट को रीस्टोर करने की मांग

तमाम ट्विटर यूजर्स प्रोफेसर दिलीप मंडल के ट्विटर अकाउंट को रीस्टोर किए जाने की मांग कर रहे हैं.

इस बीच डॉ. यादव जय हिंद ने भी मंडल के ट्विटर अकाउंट को रीस्टोर किए जाने की मांग की है. बता दें, जयहिंद की ईमेल आईडी की वजह से ही ट्विटर ने प्रोफेसर मंडल के ट्विटर अकाउंट पर पाबंदियां लगाई हैं.

जय हिंद ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरा ईमेल आईडी साथी दिलीप मंडल ने मेरे निर्देश पर ही ट्वीट किया था. इसमें मेरी प्राइवेसी का कोई उल्लंघन नहीं है. ट्विटर को तत्काल दिलीप मंडल का अकाउंट रीस्टोर करना चाहिए.’’

दिलीप मंडल ने ट्विटर के फैसले को बताया हास्यास्पद

दिलीप मंडल ने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी है और ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी से सवाल भी पूछे हैं. साथ ही जिस कारण से उन पर प्रतिबंध लगा है उसे हास्यास्पद भी बताया है.

‘‘हमने ये नहीं सुना कि सांप्रदायिकता फैलाने के लिए किसी ट्विटर अकाउंट को कभी सस्पेंड किया गया है. आप और आपके स्टाफ का, खासकर बहुजनों - एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी- के प्रति नजरिया बेहद बुरा है. आप चाहते हैं कि ये करोड़ों लोग बस लाइक और रिट्विट, कमेंट करें. अपना एजेंडा पेश न करें. ऐसा करते ही आप उनका अकाउंट सस्पेंड कर देते हैं. मिसाल के तौर पर आपने आज मेरे अकाउंट पर रोक लगा दी है, जिसकी वजह से मैं ट्विटर पर लिख नहीं सकता. इसके लिए आपने जो वजह बताई है, वह हास्यास्पद है. बहाना भी आपने मार्च की एक पोस्ट का बनाया है.’’
प्रोफेसर दिलीप मंडल (फेसबुक पोस्ट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर लगाया बहुजन विरोधी होने का आरोप

प्रोफेसर दिलीप मंडल ने ट्विटर पर बहुजन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए फेसबुक पर एक और लंबी पोस्ट लिखी है. इसमें प्रोफेसर ने लिखा है कि उपनाम की वजह से ट्विटर आपको वेरिफाई नहीं करेगा भले ही आप कितने ही बड़े लेखक, नेता या एक्टिविस्ट हों. साथ ही ये आरोप लगाया कि ट्विटर बहुजनों को बुद्धिजीवी भी नहीं मानता.

प्रोफेसर ने लिखा, ‘इसके बावजूद अगर आपने सोशल मीडिया में थोड़ी हैसियत बना ली तो ट्विटर-फेसबुक के भारत के दफ्तरों में बैठे लोग आपको आसानी से जीने नहीं देंगे. आपकी महीनों, वर्षों पुरानी पोस्ट निकाल कर आपको समय -समय पर सस्पेंड और रिस्ट्रिक्ट करते रहेंगे.’’

प्रोफेसर मंडल ने लिखा कि सोशल मीडिया पर बने रहना बहुजनों के लिए हमेशा तलवार की धार पर संभलकर चलने जैसा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×