ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर ने हटाए प्रशांत भूषण के ट्वीट, SC ने भेजा था अवमानना नोटिस

भूषण ने 27 जून और 29 जून को किए थे ये ट्वीट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर ने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के दो ट्वीट हटा लिए हैं, जो उन्होंने 27 जून और 29 जून को किए थे. इन ट्वीट्स पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए भूषण को अवमानना नोटिस जारी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूषण के इन दोनों ट्वीट्स की जगह अब लिखा आ रहा है कि "@ pbhushan1 के इस ट्वीट को कानूनी मांग की प्रतिक्रिया में हटा दिया गया है."

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ने इस मामले पर भूषण और ट्विटर को पांच अगस्त तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा था.

बेंच ने ट्विटर से सवाल किया था कि अवमानना की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी वो खुद ट्वीट को डिलीट क्यों नहीं कर सकता? इस पर ट्विटर के वकील ने जवाब दिया था कि वह इस मामले को समझते हैं और अपने मुवक्किल को अदालत की इच्छा से अवगत कराएंगे.

सोशल मीडिया पर आईं ये प्रतिक्रियाएं

लाइव लॉ के मुताबिक, जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने 23 जुलाई को ट्विटर इंडिया के वकील साजन पूवैया से मौखिक रूप से पूछा था कि सुप्रीम कोर्ट के अवमानना कार्यवाही शुरू करने के बावजूद ट्विटर ने ट्वीट क्यों नहीं हटाए?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×