ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: DDC चुनाव के बीच सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में रविवार को डीडीसी चुनाव के छठे फेज की वोटिंग हुई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में रविवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के छठे फेज की वोटिंग के बीच सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और उनके एक सहयोगी को पकड़ लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मामले पर IGP जम्मू जोन ने बताया, ‘’पुंछ के दुर्गन पोशाना इलाके में मारे गए LeT के 2 पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान साजिद और बिलाल के तौर पर हुई है. उनके पास से दो AK राइफल्स, एक UBGL और एक सैटफोन बरामद हुआ है.’’

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि मिलिटेंट्स का एक ग्रुप 3 दिन पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से पुंछ में घुसा था.

एक अधिकारी ने बताया, ''इनपुट्स मिलने के बाद, पुलिस और सुरक्षाबल उस जगह पर पहुंच गए जहां आतंकी शुक्रवार को थे, लेकिन बर्फबारी के कारण ऑपरेशन शुरू नहीं कर सके.'' इसके आगे उन्होंने बताया, ''रविवार दोपहर को एक और कदम उठाया गया.''

अधिकारी ने कहा कि आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. 

डीडीसी चुनाव के छठे फेज में 51.51 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है. कश्मीर में वोटिंग का आंकड़ा 31.55 फीसदी रहा, वहीं जम्मू में यह 68.56 फीसदी दर्ज किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×