पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार, 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल मंदिर कॉरिडोर (Ujjain Mahakal Corridor) का उद्घाटन किया, ये मध्यप्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा. पीएम मोदी के साथ उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे.
महाकाल महाराज मंदिर परिसर विस्तार योजना, उज्जैन जिले में महाकालेश्वर मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र के विस्तार, सौंदर्यीकरण और भीड़भाड़ को कम करने की योजना है. महाकाल लोक परियोजना देश के सबसे बड़े ऐसे कॉरिडोर में से एक के रूप में बनाई गई है, जो पुरानी रुद्रसागर झील के चारों ओर फैली हुई है जिसे पुनर्विकास योजना के हिस्से के रूप में भी पुनर्जीवित किया गया है. इसके उद्घाटन से पहले और उद्घाटन के दौरान की कुछ शानदार तस्वीरें हम आपको दिखाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)