अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई की प्रॉपर्टी 3.51 करोड़ रुपये में गुरुवार को नीलाम कर दी गई. दाऊद से बिना किसी तरह का खौफ खाए 25 लोगों ने इस नीलामी में हिस्सा लिया. लेकिन सबसे ज्यादा ऊंची बोली लगाकर सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसबीएटी) ने ये प्रॉपर्टी अपने नाम की.
दाऊद की ये प्रॉपर्टी दक्षिण मुंबई के पाकमोडिया स्ट्रीट में है. 40000 स्क्वायर फीट की इस चार मंजिला इमारत का नाम अमीना बिल्डिंग है. नीलामी में इसकी शुरुआती रकम 1.91 करोड़ रुपये लगाई थी.
केंद्र सरकार ने स्मगलर और फॉरेन एक्सचेंज एक्ट के तहत कुल 9 प्रॉपर्टी को सीज किया था, जिनमें दाऊद की संपत्ति का भी नाम था.
सरकार की तरफ से संपत्ति की बोली लगाने वाले वित्त मंत्रालय के अधिकारी आरएन डिसूजा ने कहा है कि कई संपत्तियों की नीलामी हुई, लेकिन सबसे ज्यादा रकम दाऊद की प्रॉपर्टी से मिली. उन्होंने कहा कि अब लोगों के बीच दाऊद का डर नहीं है.
पहले भी हुई है दाऊद की संपत्ति की नीलामी
सरकार ने इससे पहले दाऊद की 3 संपत्तियों की नीलाम किया था, जिनकी कीमत 11 करोड़ रुपये थी. इनमें एक रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस और एक घर था. खबरें आई थीं कि ये प्रॉपर्टी खरीदने वाले को कब्जा लेने में दिक्कत आई थी. उन्हें परेशान किया गया था. हालांकि बाद में स्थानीय प्रशासन की मदद से बाद में कब्जा दिलाया गया था.
(इनपुट: DNA)
यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं राज्यसभा के नए उप सभापति हरिवंश ?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)