5 मार्च को संसद में बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया है कि भारत में कोरोनावायरस 29 कन्फर्म केस पाए गए हैं. इसके साथ ही हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बोलते हुए कोरोनावायरस के संकट पर सरकार की तैयारियों का ब्योरा दिया और बताया कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर लगातार कोरोनावायरस के मामलों की निगरानी कर रहा है. वहीं इस वायरस से निपटने के लिए रैपिड रेस्पॉन्स टीम बनाई गई है. पीएम मोदी खुद कोरोनावायरस पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि सरकार ने कोरोनावायरस के मामलों की निगरानी करने के लिए एक 24*7 कंट्रोल रूम बनाया गया है. किसी भी प्रकोप से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं. कोरोनावायरस बचने के लिए टेक्निकल ब्रीफिंग के जरिए लोगों को बताया जा रहा है. इस वायरस की जांच के लिए 19 और लैब बनाई जा रही हैं. सरकार ने बताया है कि चीन, इटली, जापान, द. कोरिया के लोगों को पासपोर्ट रद्द किए गए.
28529 लोगों को सामुदायिक निगरानी में लाया गया
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया है कि पीएम मोदी खुद कोरोनावायरस के मामलों पर निगरानी रख रहे हैं. हर्षवर्धन ने बताया कि किसी भी प्रकोप से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं. 4 मार्च तक कुल 28529 लोगों को सामुदायिक निगरानी में लाया गया और उनकी निगरानी की जा रही है.
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की टीम कर रही काम
सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की टीम बनाई है. इस टीम में सरकार में से विदेश मंत्रालय, सिविल एविएशन मंत्रालय, गृह मंत्री, जहाजरानी मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय शामिल है और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की नेतृत्व में स्थिति की निगरानी की जा रही है.
सरकार ने बताया है कि WHO एडवाइजरी से पहले ही भारत ने कदम उठाने शुरू किए हैं.
सरकार ने चीन के वुहान से भारतीयों को रेस्क्यू किया गया. 26 फरवरी को वुहान से 1030 लोगों को वापस लाया गया था. उन्होंने जानकारी दी कि चीन से लाए गए लोगों को कैंप में रखा गया है. वुहान से लाए गए सभी भारतीयों का टेस्ट नेगेटिव निकला. राज्यों की मदद के लिए केंद्र ने जारी की एजवाइजरी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)