ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

नितिन गडकरी ने खुद ट्विटर पर दी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस की चपेट में अब तक कई केंद्रीय मंत्री आ चुके हैं. अब इस क्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का नाम भी शामिल हो चुका है. नितिन गडकरी ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नितिन गडकरी ने कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर ट्विटर पर लिखा,

“कल मुझे कमजोरी महसूस हो रही थी और इसके बारे में मैंने अपने डॉक्टर से सलाह ली. चेकअप के दौरान मेरा कोरोना सैंपल भी लिया गया. जिसके बाद टेस्ट पॉजिटिव आया. मैं आप लोगों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ फिलहाल ठीक महसूस कर रहा हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं उन सभी से प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं. सुरक्षित रहें.”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पहले मोदी सरकार के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें गृहमंत्री अमित शाह जैसे नाम भी शामिल हैं. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी और गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम भी शामिल हैं. इन सभी ने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×